/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/25/O5egeMxagUvyUK1LYx3p.jpg)
लखनऊ में आग का कहर
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।गर्मी का प्रकोप जैसे-जैसे बढ़ रहा है, राजधानी लखनऊ में आगजनी की घटनाएं भी उसी रफ्तार से बढ़ती जा रही हैं। गुरुवार का दिन लखनऊ के लिए हादसों भरा रहा, जब सुबह से लेकर देर रात तक शहर के अलग-अलग हिस्सों में पांच स्थानों पर आग लगने की घटनाएं सामने आईं। खेतों से लेकर रिहायशी इलाकों और बिजली घर तक में आग की लपटों ने तबाही मचाई। दमकल विभाग की गाड़ियां एक स्थान से दूसरे स्थान तक लगातार दौड़ती रहीं और घंटों की मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया गया। राहत की बात ये रही कि इन घटनाओं में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन भारी आर्थिक नुकसान जरूर हुआ।
हजरतगंज: मकान में लगी आग, वृद्धा और महिला को बचाया गया
गुरुवार रात हजरतगंज स्थित हलवासिया बिल्डिंग के सामने एक मकान में आग लग गई। मकान में रह रहीं 88 वर्षीय सुमन सिंह और ऋतु सिंह अचानक उठी आग की लपटों में फंस गईं। ऋतु सिंह ने किसी तरह दमकल को सूचना दी और मदद की गुहार लगाई। मौके पर पहुंचे एफएसओ रामकुमार रावत ने तीन दमकल गाड़ियों के साथ आग बुझाने और लोगों को सुरक्षित निकालने का काम शुरू किया। दमकल कर्मियों ने लेडर के माध्यम से महिलाओं को बाहर निकाला। आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। छत गिर गई लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई।
सरोजनी नगर: मवई पढ़ियाना में गेहूं के खेतों में भड़की आग
मवई पढ़ियाना गांव में दिन में गेहूं की कटाई के बाद खेतों में पड़ी पराली में भीषण आग लग गई, जो दूर-दूर तक फैल गई। एफएसओ सुमित प्रताप सिंह के नेतृत्व में दमकल की तीन गाड़ियों ने स्थानीय लोगों की मदद से चारों ओर से आग को घेरकर बुझाना शुरू किया। आग की भयावहता को देखते हुए पीजीआई और चौक फायर स्टेशन से अतिरिक्त गाड़ियां बुलाई गईं। करीब 4–5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में करीब 100 बीघा खेत की पराली जलकर खाक हो गई।
नादरगंज पावर हाउस: ट्रांसफार्मर और झाड़ियों में लगी आग
गुरुवार को नादरगंज स्थित पावर हाउस में आग लगने की सूचना मिली। आग ट्रांसफार्मर और पास की झाड़ियों में फैल गई थी। तत्काल बिजली कटवाई गई और दमकल टीम ने जान जोखिम में डालते हुए आग बुझाना शुरू किया। एफएस सरोजनी नगर की यूनिट ने अतिरिक्त वाहन मंगवाकर एक घंटे की कड़ी मशक्कत में आग पर काबू पाया। समय रहते बचाव कर लेने से पावर हाउस को बड़े नुकसान से बचा लिया गया।
बिजनौर: विमला कॉलेज के पीछे खेतों में फैली आग
थाना बिजनौर क्षेत्र के मकदूमपुर कैथी गांव में विमला इंटरनेशनल कॉलेज के पीछे खेतों में लगी आग ने तेजी से फैलाव पकड़ा। खेतों की पराली और डंठल में आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। एफएसओ की टीम ने मौके पर पहुंचकर तीन घंटे की मशक्कत में आग को पूरी तरह बुझाया। लगभग 25 बीघा क्षेत्र की पराली जल गई। जनहानि की कोई सूचना नहीं है।
चौक: लड़ी कॉलोनी में झोपड़ियों में लगी आग, 20 परिवार प्रभावित
चौक स्थित लड़ी कॉलोनी में झोपड़ियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कई झोपड़ियां चपेट में आ गईं। दमकल की छह गाड़ियों को बुलाकर दो ओर से आग को घेरा गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई गई। आग में 15 से 20 परिवारों का घरेलू सामान जल गया, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई।