/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/28/sB5998xDQl0Myb9zpOib.jpg)
अखिलेश यादव का पीएम मोदी पर तीखा हमला Photograph: (Social Media)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गांधीनगर में दिए गए भाषण का वीडियो पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा धीरे-धीरे औद्योगिक घराने खत्म कर रही है। उन्होंने कहा कि कोई देश अपनी अर्थव्यवस्था के साथ धोखा करता है तो वह कभी समृद्ध नहीं बन सकता।
कच्चे माल और हुनर का मोल घटा
सपा प्रमुख ने एक्स पर पीएम मोदी का वीडियो पोस्ट कर लिखा कि हमारे देश में असंतुलित विकास और आय के असमान वितरण की असली वजह ये है कि देश में मैन्युफ़ैक्चरिंग और प्रॉडक्शन लगातार घटता जा रहा है। बड़े-बड़े कारोबारी घराने ट्रेडिंग पर ही जोर दे रहे हैं। औद्योगिक घराने धीरे-धीरे खत्म किये जा रहे हैं, जिससे हमारे अपने कच्चे माल, स्किल और हुनर का मोल-मान-महत्व घट रहा है और नौकरी-रोजगार भी।
आत्मनिर्भरता का नारा, लेकिन इंपोर्ट को बढ़ावा
सपा अध्यक्ष के अनुसार, इसका सबसे बुरा असर ये है कि नारा तो आत्मनिर्भरता का दिया जा रहा है पर बढ़ावा दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों से हाथ मिलाकर, उनके सेलिंग एजेंट बनकर अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र को दुनिया भर से सामान और सर्विसेज तक को इंपोर्ट करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
माल बनाएं, मंगाए नहीं
अखिलेश यादव ने आगे लिखा कि इसी कारण अमीर और भी अमीर होते जा रहे हैं व गरीब और भी गरीब। ये एक विरोधाभासी आर्थिक नीति है जहां मंच से तो आत्मनिर्भरता की बात की जाती है, लेकिन पर्दे और मंच के पीछे विदेशियों से तैयार माल मंगाने और उनके लाए गये माल को बेचने के सौदे किये जाते हैं। देश की अर्थव्यवस्था बने-बनाए माल मंगाने से नहीं बल्कि देश के अंदर माल बनाने से सशक्त होगी।
अर्थव्यवस्था को धोखा देकर समृद्धि नहीं
उन्होंने कहा कि अपनी अर्थव्यवस्था को धोखा देकर कोई भी सरकार न तो अपने देश को और न ही देशवासियों को समृद्ध और ख़ुशहाल बना सकती है। यदि सरकार ही हाथी के दांत बनेगी तो देश का क्या होगा। असली समृद्धि ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े से नहीं बल्कि ये आँकने से आयेगी कि प्रति व्यक्ति आय कितनी बढ़ी है और आय की असमानता कितनी कम हुई है।
यह भी पढ़ें- बिजली निजीकरण को लेकर नूरा कुश्ती, जानिए क्या कहते हैं उपभोक्ता
यह भी पढ़ें- लखनऊ में आज इन इलाकों में कटेगी बिजली, आठ घंटे बाधित रहेगी सप्लाई
यह भी पढ़ें- Crime News :कार ने मारी बाइक को टक्कर, बोनट में फंसी बाइक से निकली चिंगारी, वीडियो वायरल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)