Advertisment

Lucknow news: जानें आपके लखनऊ में आज क्‍या-क्‍या खास कार्यक्रम हैं?

हमारे शहर लखनऊ में रोज ही कुछ न कुछ खास होता रहता है। नाटक, संगीत, खेल, जागरुकता दिवस से लेकर विभिन्‍न विषयों पर कार्यशाला तक। आइए जानते हैं क‍ि कैसे हम और आप अपनी पसंद के कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

author-image
Vivek Srivastav
लखनऊ शहर

प्रतीकात्मक तस्वीर Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्रदेश की राजधानी लखनऊ यानी क‍ि हमारा शहर। हमारे शहर में रोज ही कुछ न कुछ खास होता रहता है। नाटक, संगीत, खेल, जागरुकता दिवस से लेकर विभिन्‍न विषयों पर कार्यशाला तक। आइए जानते हैं क‍ि कैसे हम और आप अपनी पसंद के कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। 

प्रमुख कार्यक्रम 

मुख्‍यमंत्री का जन्‍म दिन
-अखिल भारतीय भोजपुरी समाज की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) के 53वें जन्‍मदिन के मौके पर हजरतगंज स्थित दक्षिणमुखी श्री हनुमान मंदिर पर पूजा और फल वितरण सुबह 11 बजे। 

नाटक
-संस्‍कत‍ि निदेशालय की ओर से आनंद अनुभूति वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से नाटक फ‍ितूर का मंचन गोमतीनगर के अंतरराष्‍ट्रीय बौद्ध शोध संस्‍थान के सभागार में शाम 7:10 बजे।

विमोचन
-भारतीय परंपरा और राष्‍ट्रवाद अध्‍ययन केंद्र की ओर से श्रीमदभगीता के प्रथम अध्‍याय के त्रिभाषिक अनुवाद का विमोचन प्रेस क्‍लब में दोपहर 12:15 बजे। 

Advertisment

कार्यशाला
-चारबाग स्थित बीएएनवी पीजी कॉलेज की ओर से कथक, लोक संगीत, नुक्‍कड़ नाटक, गिटार और बांसुरी वादन कार्यशाला सुबह 10 बजे। 
-भातखंडे विश्‍वविद्यालय की ओर से निशुल्‍क योग कार्यशाला संस्‍थान परिसर में सुबह 7 बजे। 

भारत विजय यात्रा 
-रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) की ओर से भारत विजय यात्रा कसमंडा स्थित पार्टी कार्यालय भवन से शाम 4 बजे। 

शुभारंभ 
-पुलिस आयुक्‍त की ओर से सुगम यातायात के लिए 42 मोबाइल रेसर का शुभारंभ रिजर्व पुलिस लाइन में सुबह 11 बजे। 

Advertisment

पर्यावरण दिवस
-सीएसआईआर-आईआईटीआर की ओर से पदमश्री डॉ. सीएन मंजूनाथ का 'पर्यावरण का दिल संबंधी बीमारियों पर प्रभाव' विषय पर व्‍याख्‍यान, संस्‍थान परिसर में सुबह 10:30 बजे।
-नगर निगम की ओर से जनजागरुकता कार्यक्रम के तहत लक्ष्‍मण मेला, मैदान से गुलाला घाट तक पौधरोपण की शुरुआत नगर विकास मंत्री एके शर्मा के हाथों सुबह 4 बजे से। 
-श्‍याम परिवार की ओर से विधायक डॉ. नीरज बोरा के हाथों पौधरोपण रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज में सुबह 9 बजे। 
-श्रीमद दयानंद बाल सदन और भारत विकास परिषद की ओर से पौधरोपण और सांस्‍कतिक कार्यक्रम संस्‍थान के मोतीनगर स्थित परिसर में सुबह 10 बजे। 
-सेवा संकल्‍प की ओर से प्राथमिक विद्यालय गुडम्‍बा समेत 16 सरकारी स्‍कूलों में कला प्रतियोगिता सुबह 8 बजे से। 
-इनीशिएटिव फाउंडेशन की ओर से जागरूकता कार्यक्रम नरौना में प्राथमिक स्‍कूल मोहान के निकट सुबह 11 बजे। 

खेल 
-मुन्‍नू दादा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल चौक के कुडि़याघाट स्थित एलसीए ग्राउंड में सुबह 8 बजे से। 
-चैंपियंस ट्रॉफी क्र‍िकेट टूर्नामेंट का फाइनल चौक स्‍टेडियम में सुबह 8 बजे से। 

यह भी पढ़ें : UP News: उत्तर प्रदेश बौद्ध धरोहरों को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध : जयवीर सिंह

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP News: रामनगरी में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे सीएम योगी

यह भी पढ़ें : Ayodhya News: सीएम योगी बोले, प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का साक्षी बनना मेरा परम सौभाग्‍य

यह भी पढ़ें : अद्भुत संयोग : 5 जून को स्वर्णिम अक्षरों में होगा दर्ज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम

CM yogi CM Yogi Adityanath
Advertisment
Advertisment