/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/yyP9tuON1ZcDqNcOnKan.jpeg)
प्रतीकात्मक तस्वीर Photograph: (साेशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। आज हमारे लखनऊ शहर में खेल से साहत्यि तक और जागरूकता से लेकर शिक्षा तक के क्षेत्र में कई कार्यक्रम हो रहे हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में और आप भी चुनिए अपनी पसंद के कार्यक्रम को और उसका हिस्सा बनिए।
प्रमुख कार्यक्रम
- हेल्पएज इंडिया की ओर से विश्व वृद्ध दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस पर कार्यक्रम, राधा कमल मुकर्जी हॉल, लखनऊ विश्वविद्यालय, सुबह 10.30 बजे।
- श्रीमदभागवत कथा, श्री घंटेश्वर शनिदेव मंदिर, सेक्टर-12 राजाजीपुरम, शाम 4 बजे।
- द इंस्टीटयूशंस ऑफ इंजीनियर्स इंडिया की ओर से अंडरस्टैडिंग रॉकेट प्रोपल्शन कार्यक्रम, इंस्टीटयूशंन सभागार, रिवर बैंक कॉलोनी, शाम 4.30 बजे।
- अनंत अनुवाद साहित्यिक मंच की ओर से सुनील कुमार वाजपेयी की चार कृतियों का लोकार्पण, यूपी प्रेस क्लब, शाम 5 बजे।
- 27वीं अंतरवाहिनी पीएसी मध्य जोन फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह, 35वीं वाहिनी पीएसी महानगर, फुटबॉल ग्राउंड, 5.10 बजे।
- लखनऊ बायोस्कोप और कृति फिल्म क्लब के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय फिल्म महोत्सव का शुभारंभ, लखनऊ बायोस्कोप, 130 जेसी बोस रोड, कैसरबाग, शाम 6 बजे।
- कामायनी लखनऊ के तत्वावधान में यायावर रंगमंडल की प्रस्तुति नत्य नाटिका वतन के वास्ते का मंचन, संत गाडसे जी महाराज प्रेक्षागृह, संगीत नाटक अकादमी परिसर, गोमती नगर, शाम 7 बजे।
- एनजीओ/चैरिटी के लिए ऑडिट और अनुपालन पर सेमिनार, आईसीएआई भवन, सुबह 10 बजे से।
यह भी पढें : UP News: इमरान मसूद का अखिलेश यादव पर तीखा हमला, कहा-अब्दुल अब सिर्फ दरी नहीं बिछाएगा
यह भी पढें : UP News: अखिलेश के ऑफर पर साक्षी महाराज ने क्यों याद दिलाई टोंटी?
यह भी पढें : UP News: राहुल गांधी पर क्यों निशाना साधा ओम प्रकाश राजभर ने?