/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/21/t4bDmRm1G4pSpXKMCcMp.jpg)
लखनऊ, वाईबीएन नेटवर्क।
लखऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां होटल के कमरे से एक बिज़नेसमैन की लाश मिली है। मृत बिजनेसमैन का नाम नीलेश भंडारी बताया जा रहा है। संदिग्ध हालात में नीलेश भंडारी की मौत हुई है। चिनहट के कमता इलाके में बने होटल सैफरान के कमरा नंबर 208 से उनका शव सोमवार देर रात मिला। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
लखऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां होटल के कमरे से एक बिज़नेसमैन की लाश मिली है। मृत बिजनेसमैन का नाम नीलेश भंडारी बताया जा रहा है। संदिग्ध हालात में नीलेश भंडारी की मौत हुई है। चिनहट के कमता इलाके में बने होटल सैफरान के कमरा नंबर 208 से उनका शव सोमवार देर रात मिला। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
पत्नी के आधार कार्ड पर गर्ल फ्रेंड को बुलाया होटल
राजस्थान के रहने वाले 44 वर्षीय नीलेश भंडारी का शव बाथरूम में नग्न अवस्था में मिला। वो अपनी एक महिला मित्र आकांक्षा जैन के साथ होटल में रुके थे। जानकारी ये भी है कि वो 18 जनवरी को अपनी पत्नी डिंपल के आधार कार्ड पर महिला मित्र को पत्नी बनाकर होटल में लेकर आए थे।
मामले की जांच जारी
मामले की जांच कर रही पुलिस को भी नीलेश भंडारी की महिला मित्र आकांक्षा जैन ने चकमा दे दिया है। वो पुलिस को चकमा देकर भाग गई। होटल से सामान लेने की बात कहकर, वो होटल गई और हैंडबैग, डायरी लेकर फरार हो गई। अब पुलिस होटल के सीसीटीवी के डीवीआर को कब्जे में लेकर महिला की तलाश में जूट गई है। नीलेश के परिजनो को चिनहट पुलिस ने फ़ोन के ज़रिये राजस्थान संपर्क किया है। मामला पूरा चिनहट थाना क्षेत्र के कमता स्थित गोविन्द विहार के होटल सैफरान का है |