Advertisment

Sports News : लखनऊ स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब की खिताबी जीत, डांगी बने मैन ऑफ द मैच और टूर्नामेंट

Sports News : सरल डांगी के शानदार खेल प्रदर्शन चार विकेट की मदद से लखनऊ स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने प्रेम प्रकाश दुआ स्मारक नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में यूपी रेंजर्स क्लब को 6 विकेट से पराजित कर खिताबी जीत दर्ज की।

author-image
Deepak Yadav
lucknow cricket sports

लखनऊ स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब की खिताबी जीत Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। सरल डांगी के शानदार खेल प्रदर्शन चार विकेट की मदद से लखनऊ स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने प्रेम प्रकाश दुआ स्मारक नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में यूपी रेंजर्स क्लब को 6 विकेट से पराजित कर खिताबी जीत दर्ज की। उत्तर रेलवे स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी रेंजर्स ने 19 ओवर में सभी विकेट खोकर 132 रन बनाए। विश्वाम में 28 गेंद पर तीन चौकों की सहायता से 28 आकाश सरकार ने 13 गेंद पर चार चौके की मदद से 17, मोहम्मद जीशान ने 21 दोनों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 33 तथा अमन अंसारी ने 10 गेंद पर दो चौकों की मदद से 15 रनों का योगदान दिया। 

आधार दुआ सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज घोषित

लखनऊ स्पोर्ट्स क्लब की ओर से सरल डांगी ने चार तथा विनोद और आयुष्मान ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में लखनऊ स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने 19.4 ओवर में चार विकेट पर 136 रन बना लिए।  अधर दुआ ने 37 गेंद पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 41 वर्ष चंद्र ने 47 गेंद पर पांच चौकों की सहायता से 36 रनों का योगदान दिया। सरल डांगी को मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जबकि आधार धार दुआ को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज एवं यूथ प्लेयर देवांश त्रिपाठी एवं विश्वाम को तथा सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर अमन अंसारी को घोषित किया गया। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मुख्य तिथि कीर्ति प्रकाश मिश्रा पूर्व डिवीजनल स्पोर्ट्स सचिव उत्तर रेलवे लखनऊ एवं नदीम अहमद द्वारा किया गया

यह भी पढ़ें- Sports News : हैंडबॉल प्रतियोगिता में यूपी का उम्दा प्रदर्शन, महिला टीम ने पहली बार जीता रजत पदक

यह भी पढ़ें- Electricity Privatisation : 29 मई से पहले निपटा लें बिजली से जुड़े काम, निजीकरण के विरोध में हड़ताल का एलान

Advertisment

यह भी पढ़ें- पावर ऑफिसर्स का दावा : बिजली निजीकरण से 16 हजार आरक्षण होंगे खत्म, UPPCL ने किया संविधान का उल्लंघन

Advertisment
Advertisment