/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/university-of-lucknow-2025-07-02-10-56-27.jpg)
लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक और प्रोफेशनल यूजी कोर्सों में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षाओं की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। विश्वविद्यालय ने 5 जुलाई से शुरू हो रही परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in के समर्थ पोर्टल पर जाकर अपने पूर्व में मिले लॉगिन आईडी और पासवर्ड की मदद से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
इन पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षाएं
प्रवेश समन्वयक प्रो. अनित्य गौरव ने बताया कि इस बार बीफार्मा, बीएससी एग्रीकल्चर, बीएससी बायोलॉजी एनईपी, बीएलएड, बीसीए, बीकॉम एनईपी, बीकॉम ऑनर्स समेत कुल आठ प्रमुख पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं।
आईटी में प्रवेश परीक्षाएं शुरू
लखनऊ के आईटी कॉलेज में भी यूजी कोर्सों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। यह परीक्षाएं 2 और 3 जुलाई को आयोजित की जा रही हैं। 2 जुलाई को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक बीकॉम की परीक्षा, फिर दोपहर 1:30 से शाम 4:30 बजे तक बीएससी और बीएचएससी की परीक्षा हुई। इसके बाद 3 जुलाई को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक बीए पाठ्यक्रम के लिए परीक्षा आयोजित की गई।
5 से 12 जुलाई तक होंगी परीक्षाएं
लखनऊ विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं 5 जुलाई से 12 जुलाई के बीच आयोजित होंगी। 5 जुलाई को डीफार्मा की परीक्षा सुबह 10:30 से 12 बजे तक और बीएससी एग्रीकल्चर की परीक्षा दोपहर 2:30 से 4 बजे तक होगी। 7 जुलाई को बीएससी जूलॉजी की परीक्षा सुबह और बीएलएड की परीक्षा दोपहर में होगी।
देखें परीक्षाओं का शेड्यूल
इसी क्रम में 8 जुलाई को बीकॉम एनईपी और बीकॉम ऑनर्स की परीक्षाएं, 9 जुलाई को बीसीए और बीएससी मैथ्स, 10 जुलाई को बीबीए और एलएलबी इंटीग्रेटेड, 11 जुलाई को बीए, बीजेएमसी, बीएफए और बीवीए, तथा 12 जुलाई को बीवॉक रिन्युएबल एनर्जी की परीक्षा दोपहर में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के दिन समय से पहले केंद्र पर पहुंचें और अपने साथ एडमिट कार्ड व एक वैध पहचान पत्र अवश्य लेकर जाएं, ताकि परीक्षा प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न हो।
यह भी पढ़े
Education: सरकार फ्री राशन बंद कर दे, लेकिन स्कूल नहीं, कठवा स्कूल में यंग भारत टीम से बोले अभिभावक