/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/protest-against-school-closures-2025-07-01-18-42-49.jpeg)
स्कूल बंद किए जाने की सूचना पर प्रशर्शन करते अभिभावक Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। प्रदेश सरकार ने 50 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को बंद कर उनके विद्यार्थियों को पास के स्कूल से संबद्ध करने के आदेश जारी किए है। इससे जनपद के 549 स्कूल बंद हो सकते है। हालांकि प्रथम चरण में 40 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलो को बंद किए जाने की तैयारी है, इसके बाद 50 छात्रसंख्या वाले स्कूलों का नंबर आएगा। इसकी जानकारी होने पर अभिभावकों मे आक्रोश बढने लगा है। मंगलवार को सिंधोली विकास खंड के प्राइमरी स्कूल कठवा में अभिभावकों ने पहुंचकर विरोध जताया। महिलाओं ने यहां तक कह दिया कि सरकार फ्री राशन देना बंद कर दे, लेकिन स्कूलों को बंद न करे।
तीन किमी दूर गांव के स्कूल में बच्चों को पढाने से अभिभावकों का इन्कार
पटई ग्राम पंचायत के मजरा कठवा में 2012-13 में स्कूल बना था। 12 साल बाद ही स्कूल पर ताले की नौबत आ गई है। इसकी जानकारी जब अभिभावकों को हुई तो स्कूल खुलने के पहले ही दिन सभी स्कूल पहुंचे। इनमें महिलाओं की संख्या भी अधिक थी। सभी का एक ही कहना था कि पटई गांव तीन किमी दूर है, जबकि स्कूल की दूरी लगभग चार किमी है। एक अभिभावक ने बताया कि उनका बेटा पटई स्कूल पढने जा रहा था, रास्ते में एक्सीडेंट हो गया। पास में जमीन है नही। इलाज कराना मुश्किल हो गया। छोटे बच्चे स्कूल कैसे जाएंगे, यदि एक्सीडेंट हो गया तो जिम्मेदारी किसकी होगी।
सरकारी राशन बंद कर दे, स्कूल नहीं
अभिभावक कविता, माया, रामदेवी, रामरती, सीता, अमित, नंदरानी, राम किशुन आदि अभिभावकों ने स्कूल बंद किए जाने की जानकारी पर रोष जताया। उनका कहना था कि बच्चो का भविष्य संवारने के लिए सरकार को गांव को आंगनबाडी देना चाहिए, लेकिन स्कूल ही बंद करने की तैयारी कर ली गई, जो उचित नहीं। अभिभावकों ने दो टूक कहा कि सरकारी फ्री राशन बंद कर दें, स्कूल को बंद न करे।
दो किमी से अधिक दूरी वाले स्कूल रहेंगे संचालित
स्कूल बंद किए जाने का शिक्षकों ने भी विरोध शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिहं ने बीच का रास्ता निकाला है। उन्होंने इस संबंध में बैठक की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता को निर्देश दिए कि दो किमी से अधिक दूरी वाले किसी भी स्कूल को बंद न किया जाए। इसके लिए शिक्षा समिति से भी प्रस्ताव मांगा गया है। बैठक के बाद बीएसए दिव्या गुप्ता ने बताया कि प्रथम चरण में 40 से कम संख्या वाले स्कूलों को ही पास के स्कूल से जोडा जाएगा। स्पष्ट किया कि बच्चों को सुरक्षा को ध्यान में रखकर स्कूलों को पास के स्कूलों से जोडा जाएगा।
15 स्कूल तक बढा ले छात्रसंख्या
प्रशासन ने शिक्षकों को 15 जुलाई तक प्रवेश से छात्रसंख्या बढाने का मौका दिया है। बीएसए ने बताया कि छात्र संख्या बढ जाने पर स्कूल को बंद नहीं किया जाएगा। बताया कि स्कूलों के संबंध में अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी जा रही है।
यह भी जाने
- 2720 बेसिक स्कूल है जनपद में
- 50 छात्र संख्या वाले 549 के लगभग स्कूल
- 30 छात्र संख्या वाले स्कूलों की संख्या लगभग 211
- 40 छात्र संख्यावाले स्कूल लगभग 326
शाहजहांपुर में स्कूल मर्जर का विरोध तेज, शिक्षकों ने सरकार के फैसले को बताया तुगलकी फरमान
शाहजहांपुर में तबादले के बाद भी वैनामों पर साइन, तहसीलदार अरुण सोनकर पर FIR
Shahjahanpur News: प्रतीक्षा सूची से चयनित एआरपी को ब्लॉकों का आवंटन
शाहजहांपुर को मिलीं 5 नई रोडवेज बसें, ग्रामीण रूटों पर जल्द शुरू होगा संचालन