Advertisment

Lucknow Weather Update: लखनऊ वालों को झमाझम बारिश का इंतजार, जानें कब बरसेंगे बदरा?

प्रदेश में मानसून की दस्‍तक के साथ ही लखनऊ वाले भी बेसब्री से झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे हैं। मंगलवार देर रात को हल्‍की बारिश के बाद से ही राजधानी में बारिश नहीं हुई है। हालांकि आज से अच्‍छी बारिश की संभावना जताई है मौसम विभाग ने।

author-image
Vivek Srivastav
rain 19 j

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। पांच दिन की देरी के बाद ही सही, लेकिन-पश्चिम मानसून ने यूपी में प्रवेश कर लिया है। इसी के साथ बुधवार को प्रदेश बलिया, मऊ, सोनभद्र और गाजीपुर समेत कई जिलों में बादल बरसे। हालांकि राजधानी लखनऊ में बारिश के लिए लोगों का इंतजार बना रहा। मंगलवार रात को लखनऊ के कुछ इलाकों में बारिश होने से राहत मिली थी। मौसम विभाग के अनुसार आज बुधवार को देर शाम तक लखनऊ में बारिश होने की संभावना है। 

तापमान में आएगी गिरावट

बुधवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। बादलों की आवाजाही जारी रहेगी और बीच-बीच में धूप के भी दर्शन होंगे। हालांकि देर शाम को बारिश होने के आसार हैं, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ में 24 जून तक रोजाना बारिश होने की संभावना है। साथ ही तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। 

39 जिलों में बारिश की संभावना 

वहीं, प्रदेश में मौसम की बात करें तो पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के अधिकांश जिलों में बुधवार को भारी बारिश हो सकती है। कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और आंधी आने की भी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आज कुल 39 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। बारिश का यह सिलसिला 24 जून तक जारी रह सकता है। 

किन जिलों में बरसेंगे बदरा

मौसम विभाग ने प्रयागराज, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, संतरविदास नगर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, श्रावस्ती, बहराइच, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा और बलरामपुर में बुधवार यानी आज भारी बारिश होने की संभावना जताई है। 
जबकि प्रतापगढ़, वाराणसी, बांदा, कौशाम्बी, फतेहपुर,देवरिया, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, पीलीभीत, हमीरपुर, महोबा और आसपास भी बारिश की संभावना है।

Advertisment

यह भी पढ़ेंगे : अलर्ट : लखनऊ के इन इलाकों में आज 7 घंटे नहीं आएगी बिजली

यह भी पढ़ेंगे : UP News: केशव प्रसाद मौर्य का तंज, 'मुगलई सपा' खाल ओढ़कर 'नया ढोंग' कर रही

यह भी पढ़ेंगे : Crime News:लिव-इन में रह रही युवती ने बॉयफ्रेंड पर लगाया शारीरिक शोषण का आरोप, थाने के बाहर व अंदर जमकर हंगामा, वीडियो वायरल

Advertisment
Advertisment