/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/18/gomtinager-2025-06-18-22-43-49.jpg)
युवक व युवती आपस में गोमतीनगर थाने के सामने करते विवाद वा वीडियाे वायरल।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के गोमतीनगर क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मोबाइल पर एक अन्य युवती का कॉल आने को लेकर कपल के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला थाने तक पहुंच गया। युवती ने युवक पर लिव-इन रिलेशनशिप के दौरान शारीरिक शोषण करने और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
दोनों पिछले पांच साल से लिव इन में रह रहे थे
जानकारी के अनुसार, युवती और आरोपी शहनवाज पिछले पांच वर्षों से लिव-इन में रह रहे थे। शहनवाज गोमतीनगर के विवेक खंड इलाके में एक सैलून चलाता है, जहां युवती पहले नौकरी करती थी। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और शादी का झांसा देकर शहनवाज ने युवती के साथ संबंध बनाए। युवती का आरोप है कि इस दौरान न सिर्फ उसका शारीरिक शोषण किया गया, बल्कि उससे करीब आठ लाख रुपये और एक महंगा मोबाइल फोन भी ले लिया गया।
किसी युवती का मोबाइल फोन आने पर हुआ विवाद
बुधवार को जब युवक के मोबाइल पर किसी अन्य युवती का फोन आया, तो दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो बाद में मारपीट तक पहुंच गई। दोनों थाने पहुंचे, लेकिन उस समय युवती ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी थी। बुधवार को युवती ने तहरीर देकर शहनवाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।
युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
इंस्पेक्टर गोमतीनगर के अनुसार, युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है। लिव-इन रिलेशनशिप और उसमें हुए शोषण के मामलों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषी को कानून के मुताबिक सजा दिलाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: Crime News : पेट्रोल पंप मालिक परिवार संग गया बहन के यहां तो चोरों ने साफ कर दिया घर