/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/16/1000685273-2025-09-16-19-20-41.jpg)
निरीक्षक अजय शर्मा को ईओडब्ल्यू की डीजी ने किया सम्मानित
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू) की समीक्षा बैठक मंगलवार को पुलिस महानिदेशक, ईओडब्ल्यू नीरा रावत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में अगस्त माह के दौरान सभी सात सेक्टरों को दिये गये लक्ष्यों की समीक्षा की गई।
बेहतर काम करने वाले अधिकारी व कर्मचारी हुए सम्मानित
बैठक के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। इस क्रम में मेरठ सेक्टर को सर्वश्रेष्ठ सेक्टर का पुरस्कार दिया गया। वहीं, मेरठ सेक्टर के ही निरीक्षक अजय कुमार शर्मा को सर्वश्रेष्ठ विवेचक घोषित कर सम्मानित किया गया।
जांच कार्रवाई को तेज करने के लिए हिदायत दी गई
पुलिस महानिदेशक ने विवेचकों को सितम्बर माह के लिए निर्धारित जांच/विवेचना लक्ष्यों को त्वरित गति से पूरा करने तथा वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी सेक्टर प्रभारियों को न्यायालय में लंबित मामलों की नजदीकी से मॉनिटरिंग करने और टारगेट अप्रोच के आधार पर जांच कार्रवाई को तेज करने के लिए हिदायत दी गई। बैठक में अधिकारियों/कर्मचारियों को आर्थिक अपराधों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करने और पूरी तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें: Crime News: डीजीपी राजीव कृष्ण ने किया रेलवे सुरक्षा जागरूकता अभियान का अनावरण