Advertisment

Crime News: कैसरबाग में 150 साल पुराना पीपल का  पेड़ गिरा, एक बुजुर्ग की मौत, चार घायल, मचा हड़कंप

लखनऊ के कैसरबाग मछली मंडी में 150 साल पुराना पीपल का पेड़ गिरने से बड़ा हादसा हो गया। पेड़ की चपेट में कई लोग दब गए और गुमटियां व मकान क्षतिग्रस्त हो गए।

author-image
Shishir Patel
Photo

कैसरबाग में 150 साल पुराना पीपल का गिरा पेड़ ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के कैसरबाग स्थित मछली मंडी इलाके में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। करीब डेढ़ सौ साल पुराना विशालकाय पीपल का पेड़ अचानक गिर गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पेड़ गिरने से कई लोग दब गए और कई गुमटियां व मकान क्षतिग्रस्त हो गए। इसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई है।

पेड़ की डालियां काटकर दबे हुए लोगों को बाहर निकाला

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और तुरंत पुलिस व नगर निगम को खबर दी। राहत व बचाव कार्य के लिए नगर निगम की टीम, करीब 100 पुलिसकर्मी और फायर ब्रिगेड मौके पर जुट गई। पेड़ की डालियां काटकर दबे हुए लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 10 से अधिक लोग इसकी चपेट में आए हैं।

मंडलायुक्त लखनऊ समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे

हादसे की गंभीरता को देखते हुए मंडलायुक्त लखनऊ समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि बीती रात की बारिश के बाद कमजोर हो चुकी जड़ों के चलते यह हादसा हुआ। पेड़ गिरने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए, जिससे स्थिति संभालने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल राहत व बचाव कार्य तेजी से जारी है।

हादसे में एक की मौत, चार घायल 

Advertisment

पेड़ से नीचे दबे सभी को बाहर निकाल लिया गया है। हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। चार मरीज बलरामपुर अस्पताल में भर्ती हैं। चारों खतरे से बाहर हैं। कैसरबाग हादसे में त्रिवेणी नगर के राम चरन के बेटे रामू (60) को मृत अवस्था में बलरामपुर इमरजेंसी में लाया गया था। डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया है। वहीं, रिजवान (22), शोएब (22), अभिषेक (32) व मो. अरमान (30) अस्पताल में भर्ती हैं। खतरे से बाहर हैं। वहीं मलवा हटाने का काम अभी भी जारी है।

यह भी पढ़ें: Crime News : गोरखपुर में गो-तस्करी पर बवाल, छात्र की मौत के बाद सड़क पर उतरे लोग, पुलिस पर पथराव

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News : राजधानी में बढ़ा सुसाइड का ग्राफ, चौबीस घंटे में पांच ने दी जान

यह भी पढ़ें: Road accident:राजधानी में सड़क हादसों का कहर, 24 घंटे में तीन की मौत, कई घायल

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment