Advertisment

सफाई व्यवस्था की खुली पोल : वार्डों में गंदगी देख मंत्री सुरेश खन्ना का पारा चढ़ा, अधिकारियों की लगाई क्लास

स्थानीय लोगों ने जब मंत्री से कहा कि इलाके में झाड़ू तक नहीं लगाई जाती, तो मंत्री खन्ना ने बेहद नाराजगी जताते हुए मौके पर मौजूद नगर निगम अधिकारियों की क्लास लगाई।

author-image
Abhishek Mishra
एडिट
Minister expressed displeasure over cleanliness system of Lucknow

लखनऊ की सफाई व्यवस्था पर मंत्री ने जताई नाराजगी Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्रदेश के वित्त मंत्री और राजधानी लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने शनिवार को नगर निगम की सफाई व्यवस्था की हकीकत जानने के लिए शहर के पांच वार्डों का दौरा किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्हें हर जगह गंदगी, चोक नालियां और अव्यवस्थित साफ-सफाई व्यवस्था मिली, जिससे नाराज होकर उन्होंने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और जिम्मेदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

मंत्री सुरेश खन्ना ने लखनऊ में सफाई व्यवस्था का लिया जायजा
मंत्री सुरेश खन्ना ने लखनऊ में सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

नगर निगम अधिकारियों की लगाई क्लास

निरीक्षण में मेयर सुषमा खर्कवाल और उत्तरी विधानसभा से विधायक नीरज बोरा भी मौजूद रहे। मंत्री खन्ना ने रानी लक्ष्मीबाई वार्ड (अमीनाबाद), डालीगंज निरालानगर, अयोध्या दास सेकेंड, फैजुल्लागंज सेकेंड और विवेकानंदपुरी वार्ड का जायजा लिया। स्थानीय लोगों ने जब मंत्री से कहा कि इलाके में झाड़ू तक नहीं लगाई जाती, तो मंत्री खन्ना ने बेहद नाराजगी जताते हुए मौके पर मौजूद नगर निगम अधिकारियों की क्लास लगाई। कई जगहों पर नालों की सफाई बिना सुरक्षा उपकरणों के कर रहे कर्मचारियों को भी फटकार लगाई गई।

दो-दो दिन का वेतन काटने के आदेश

शहर में साफ-सफाई की बेहद खराब स्थिति को देखते हुए जोन-1 और जोन-3 के जोनल अधिकारियों और सफाई निरीक्षकों का दो-दो दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए। मंत्री ने कहा कि स्वच्छता अभियान केवल मुख्य सड़कों पर नहीं बल्कि गलियों और मोहल्लों तक लागू होना चाहिए। अमीनाबाद घंटाघर क्षेत्र के निरीक्षण में मंत्री ने पाया कि सड़क पर अतिक्रमण कर कूड़ा डंपिंग स्थल बना दिया गया है। उन्होंने इसे हटाकर पार्क विकसित करने और पास की सड़क को जोड़ने के लिए 100 मीटर लंबा रास्ता बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने मंदिर के पास फैली गंदगी और अधूरी पानी की टंकी पर भी नाराजगी जताई।

Advertisment
वार्डों में गंदगी देख मंत्री सुरेश खन्ना का चढ़ा पारा
वार्डों में गंदगी देख मंत्री सुरेश खन्ना का चढ़ा पारा

सफाई की निगरानी पर जोर 

डालीगंज, अयोध्या दास सेकेंड और फैजुल्लागंज सेकेंड वार्डों में भी हालात खराब पाए गए। कई नालियों की सफाई महीनों से नहीं हुई थी और कचरा वाहन भी नियमित नहीं आ रहे थे। मंत्री ने साफ कहा कि केवल वीवीआईपी इलाकों में सफाई से कुछ नहीं होगा, गलियों और मोहल्लों की भी नियमित निगरानी जरूरी है। नगर आयुक्त को पूरे निरीक्षण की रिपोर्ट लिखित में भेजी जा रही है और दो सप्ताह में दोबारा निरीक्षण किया जाएगा। मंत्री खन्ना ने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में व्यवस्थाएं सुधरेंगी।

यह भी पढ़ें- ऊर्जा मंत्री के बयान से कर्मचारी नाराज, निजीकरण के विरोध में बिजली महापंचायत की तैयारी

Advertisment

यह भी पढ़ें : BJP नेता पशुपतिनाथ हत्याकांड : अदालत ने 16 दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजा

यह भी पढ़ें : बिकरु कांड में घायल पुलिस कर्मियों लौटनी होंगे इलाज के लिए मिले रुपये 

Advertisment
Advertisment