Advertisment

Electricity Privatisation : ऊर्जा मंत्री के बयान से कर्मचारी नाराज, निजीकरण के विरोध में बिजली महापंचायत की तैयारी

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने बिजली निजीकरण के विरोध में आगामी 22 जून को लखनऊ में होने वाली बिजली महापंचायत में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और पॉवर कारपोरेशन प्रबन्धन को बुलाने फैसला किया है।

author-image
Deepak Yadav
 बिजली महापंचायत की तैयारी

ऊर्जा मंत्री के बयान से कार्मिक नाराज Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने बिजली निजीकरण के विरोध में आगामी 22 जून को लखनऊ में होने वाली बिजली महापंचायत में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और पॉवर कारपोरेशन प्रबन्धन को बुलाने का फैसला किया है। महापंचायत में किसानों, उपभोक्ताओं और सामाजिक संगठनों के राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे। 

ऊर्जा मंत्री के बयान से कार्मिक नाराज

संघर्ष समिति के संयोजक शैलेन्द्र दुबे शुक्रवार को बताया कि ऊर्जा मंत्री की ओर से निजीकरण के पक्ष में कल दिये गये बयान से बिजली कर्मियों में आक्रोश है। उन्होंने बिजली महापंचायत में ऊर्जा मंत्री को आमंत्रित करते हुए कहा कि वह कार्मिकों, किसानों और उपभोक्ताओं को निजीकरण का लाभ समझायें तो बेहतर होगा।

सरकारी धन से सुधार, फायदा निजी को

Advertisment

शैलेन्द्र दुबे ने कहा कि आरडीएसएस योजना के अन्तर्गत 44 हजार करोड़ रुपये खर्च करने के बाद प्रदेश की बिजली व्यवस्था सुदृढ़ हो गयी है। अब सरकारी पैसे से सुधार कर पूर्वांचल और दक्षिणांचल डिस्कॉम को निजी हाथों में देना किस सुधार प्रक्रिया का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि सरकारी क्षेत्र में घाटे की परवाह न करते हुए किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों में इस भीषण गर्मी में बिजली कर्मी रिकॉर्ड बिजली आपूर्ति कर रहे हैं। ऊर्जा मंत्री आये दिन इसका श्रेय भी ले रहे हैं लेकिल वकालत निजी घरानों की कर रहे।

यह भी पढ़ें- नगर निगम सदन का विशेष अधिवेशन 26 जून को, चुने जायेंगे 6 नए सदस्य

Advertisment

यह भी पढ़ें- अंसल ने बेच दी सरकारी जमीन, Nagar Nigam ने हटाये कब्जे

यह भी पढ़ें- दो स्मारक कर्मियों की हीट स्ट्रोक से मौत, परिवार में मचा कोहराम

Advertisment

यह भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले पर विवादित बयान : रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ लखनऊ CJM कोर्ट में मुकदमा दर्ज

Advertisment
Advertisment