/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/04/female-body-found-2025-11-04-23-41-13.jpg)
मृतक पूजा (फाइल फोटो)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के माल थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जब बसखारी गांव से चकई मार्ग के किनारे झाड़ियों में एक महिला का अर्धनग्न शव बरामद हुआ। आसपास के ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
झाड़ियों में औंधे मुंह पड़ी महिला की लाश
स्थानीय निवासी राजपाल सुबह अपने बाग की ओर गए थे, तभी उन्होंने झाड़ियों में औंधे मुंह पड़ी महिला की लाश देखी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल को घेरकर जांच शुरू की। शव के पास एक मोबाइल फोन और महिला के हाथ पर टैटू मिला, जिसकी मदद से मृतका की पहचान दुबग्गा के बालाजी मंदिर के पास रहने वाली पूजा (35) के रूप में हुई।
तीन दिन पुराना बताया जा रहा शव
पुलिस के अनुसार शव करीब तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि महिला की हत्या कहीं और की गई और बाद में शव यहां लाकर फेंका गया। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर पुलिस ने मोबाइल को कब्जे में लेकर कॉल डिटेल्स खंगालना शुरू कर दिया है।
कभी पति की हत्या की आरोपी रही थी पूजा
पड़ताल में सामने आया कि पूजा का अतीत भी विवादों से भरा रहा है। उसकी पहली शादी सीतापुर के संदना निवासी सुरेश से हुई थी। करीब पांच वर्ष पहले सुरेश की हत्या के मामले में पुलिस ने पूजा को गिरफ्तार किया था। वह करीब डेढ़ वर्ष तक जेल में रही और बाद में जमानत पर रिहा हो गई। जेल से छूटने के बाद पूजा ने लखनऊ के दुबग्गा निवासी राजू गुप्ता से दूसरी शादी कर ली थी।
घर से निकली और फिर नहीं लौटी
राजू गुप्ता, जो दुबग्गा मंडी में आढ़त का काम करते हैं, ने बताया कि 31 अक्तूबर की दोपहर पूजा घर से निकली थी और शाम तक वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं लगा। जब पुलिस को सूचना दी गई तो कथित रूप से उन्हें शाम तक आने का आश्वासन देकर लौटा दिया गया।राजू ने यह भी बताया कि कुछ महीने पहले पूजा ने उनके दो प्लॉट की रजिस्ट्री अपने नाम करा ली थी। साथ ही कई बार दोनों के बीच झगड़े भी हुए थे। पूजा का यह कहना कि वह “घर छोड़कर चली जाएगी” अक्सर सुना जाता था।
पुलिस जांच में जुटी, करीबियों पर शक
पहले पति से पूजा के तीन बच्चे हैं सुमन (15), मोनू (13) और कृष्णा (10)। फिलहाल बच्चे रिश्तेदारों के पास रहते हैं। पूजा के रहस्यमय ढंग से लापता होने और अब शव मिलने से परिवार गहरे सदमे में है।मौके पर पहुंचे डीसीपी उत्तरी गोपाल कृष्ण चौधरी ने निरीक्षण कर बताया कि पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। सर्विलांस की मदद से उन लोगों के मोबाइल लोकेशन और कॉल रिकॉर्ड्स खंगाले जा रहे हैं, जिनसे पूजा के हाल के दिनों में संपर्क थे। पुलिस को आशंका है कि हत्या करीबियों में से किसी ने की है।
मिले साक्ष्यों की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही: एसीपी
एसीपी मलिहाबाद सुजीत कुमार दुबे के अनुसार, घटनास्थल से मिले साक्ष्यों की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है। पुलिस का कहना है कि हत्या का रहस्य जल्द उजागर किया जाएगा।माल थाना क्षेत्र का यह मामला अब एक नए रहस्य में बदल गया है एक ऐसी महिला की मौत, जिसने खुद अपने अतीत में पति की हत्या के आरोप झेले थे, और अब खुद एक दर्दनाक अंत का शिकार बन गई।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us