/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/20/police-2025-11-20-18-52-14.jpg)
जांच करती पुलिस, मृतक का फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के गोसाईगंज क्षेत्र में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब सुरियामऊ गांव के एक किसान को सरसों के खेत में युवक का शव पड़ा दिखाई दिया। मृतक की पहचान गांव के पूर्व प्रधान बबलू सिंह के 23 वर्षीय बेटे राज प्रताप सिंह उर्फ बाबू के रूप में हुई है, जो दो दिनों से लापता था।
वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने की बात कहकर निकला था घर से
राज प्रताप मंगलवार शाम घर से एक वैवाहिक कार्यक्रम में जाने की बात कहकर निकले थे, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटे। गुरुवार को उनका शव गांव से करीब आठ किलोमीटर दूर उनके ही खेत में पड़ा मिला। मौके का दृश्य दिल दहला देने वाला था, युवक के गले पर कसने के गहरे निशान, कान से बहता खून, जैकेट का कपड़ा मुंह में ठूंसा हुआ और मोबाइल फोन गायब मिला।इन हालातों ने परिजनों की हत्या की आशंका को और मजबूत कर दिया है। परिवार का कहना है कि यह “साजिशन हत्या” है और मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
मृतक राज प्रताप के खिलाफ चोरी सहित कुछ आपराधिक मामले दर्ज थे
सूचना पर गोसाईगंज पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार डायल-112 पर रात 9:30 बजे खेत में शव मिलने की सूचना मिली थी। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि मृतक राज प्रताप के खिलाफ चोरी सहित कुछ आपराधिक मामले दर्ज थे और वह नशे का आदी बताया जा रहा है।पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों और संभावित हत्या की दिशा में आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
---------
रहस्यमयी हालात में रिकवरी एजेंट की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Lucknow News:इंदिरानगर इलाके में एक रिकवरी एजेंट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया। युवक का शव लोहिया अस्पताल में खून से लथपथ हालत में मिला, जिसके बाद परिजनों ने साफ तौर पर हत्या की आशंका जताई है।मृतक की पहचान 24 वर्षीय शशि प्रकाश उपाध्याय के रूप में हुई है, जो सेक्टर-8 रघुराज नगर में परिवार के साथ रहता था और विष्णु एंड कंपनी में लोन रिकवरी का काम करता था। परिवार ने बताया कि बुधवार रात लगभग 10 बजे शशि के मोबाइल पर किसी का फोन आया, जिसके बाद वह पैदल ही घर से बाहर निकल गया।
शशि के भाई रवि ने आरोप लगाया कि युवक को बेरहमी से पीटा गया
कुछ ही देर बाद परिवार को पुलिस की ओर से सूचना मिली कि शशि की तबीयत बिगड़ गई है और उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो उन्हें मौत की खबर मिली।शशि के भाई रवि ने आरोप लगाया कि युवक को बेरहमी से पीटा गया है। उनका कहना है कि आसपास के लोगों ने भी बताया कि कुछ लोगों से उसका विवाद हुआ था। शव की हालत देखकर परिजन इसे स्पष्ट रूप से हत्या का मामला मान रहे हैं।इंस्पेक्टर गाजीपुर ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिवार की तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: पीजीआई क्षेत्र में बंद घरों से चोरी करने वालों का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: UP News : लखनऊ में 21 नवंबर से खादी महोत्सव का शुभारंभ, जानें क्यों है खास
यह भी पढ़ें: UP Politics : बसपा का आरोप, जानबूझकर केवल हमारे कार्यकताओं पर कार्रवाई की जा रही
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)