/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/11/nagar-ayukt-2025-11-11-18-39-48.jpg)
क्लीन स्ट्रीट फूड हब व शेल्टर होम का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण Photograph: (nagar nigam)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने मंगलवार को शहर के विभिन्न जोनों में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए।
निरीक्षण की शुरुआत जोन-4 के गोमती नगर स्थित जनेश्वर मिश्रा पार्क के गेट नंबर 4 के सामने बन रहे 'ईट राइट इनिशिएटिव प्रोग्राम' के तहत विकसित किए जा रहे क्लीन स्ट्रीट फूड हब से की। उन्होंने स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को हिदायत दी कि इस परियोजना का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि आम नागरिकों को स्वच्छ और सुरक्षित खानपान की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। साथ ही, उन्होंने क्लीन स्ट्रीट फूड हब के अंदर बनाए जा रहे आंतरिक मार्ग (इंटरनल पाथ) को और चौड़ा करने के निर्देश भी दिए, जिससे आने-जाने में किसी तरह की असुविधा न हो।
इसके बाद नगर आयुक्त ने जोन-3 के महानगर मंदिर मार्ग पर सीएम ग्रिड योजना के तहत निर्माणाधीन सड़क और अन्य कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अभियंताओं से कार्य की प्रगति की जानकारी ली और कहा कि सीएम ग्रिड परियोजना के अंतर्गत हो रहे सभी कार्यों को जल्द पूरा किया जाए। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता सहित जोन-3 की पूरी तकनीकी टीम मौजूद रही। नगर आयुक्त ने कार्य की गुणवत्ता की भी समीक्षा की और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी।
निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त ने जोन-8 स्थित तेलीबाग मार्केट में बने स्थायी शेल्टर होम का भी दौरा किया। उन्होंने स्वयं वहां की व्यवस्थाओं की समीक्षा की और पाई गई कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि शेल्टर होम की क्षमता (कैपेसिटी) बढ़ाने के लिए किसी प्रकार के निर्माण कार्य की आवश्यकता हो, तो उसे तत्काल शुरू किया जाए। इस संबंध में उन्होंने अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
गौरव कुमार ने यह भी निर्देश दिए कि शेल्टर होम में सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे शौचालय, रजाई, गद्दे, कंबल और महिलाओं के लिए अलग से रहने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा, उन्होंने नगर अभियंता को शेल्टर होम की विज़िबिलिटी बढ़ाने हेतु उचित साइनेज लगाने के निर्देश दिए ताकि जरूरतमंद लोग आसानी से शेल्टर होम तक पहुंच सकें।
यह भीप पढ़ें- Lucknow News : इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बजेगी शहनाई, शादी समारोह की 41 बुकिंग बहाल
यह भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन पर बुक हुये 974 फ्लैट, 17 नवम्बर तक बढ़ा डिस्काउंट ऑफर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us