Advertisment

लखनऊ विश्वविद्यालय : युवाओं में अनुशासन-नेतृत्व विकसित करता है NCC-कुलपति आलोक कुमार राय

कुलपति ने कहा कि एनसीसी युवाओं में नेतृत्व, अनुशासन और राष्ट्र सेवा की भावना विकसित करने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

author-image
Abhishek Mishra
Joint Annual Training Camp

64 यूपी बटालियन एनसीसी में आयोजित 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने कर्नल कमांडेंट की भूमिका में 64 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (CATC-218) का निरीक्षण किया। इस शिविर में कुल 515 एनसीसी कैडेट्स प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस दौरान कुलपति राय को कैम्प के क्वार्टर गार्ड पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके पश्चात उन्होंने कैडेट्स के लिविंग एरिया, डाइनिंग एरिया तथा अन्य प्रशिक्षण स्थलों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने गर्ल्स और बॉयज़ कैडेट्स से संवाद करते हुए उनके अनुशासन, समर्पण और देशभक्ति की भावना की सराहना की।

सर्वांगीण विकास में NCC कि अहम भूमिका

कुलपति ने कहा कि एनसीसी युवाओं में नेतृत्व, अनुशासन और राष्ट्र सेवा की भावना विकसित करने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और युवाओं को एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करते हैं। संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में विशेष रूप से हाल ही में इंडियन मिलिट्री अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर डोगरा रेजिमेंट में नियुक्त हुए कैडेट लेफ्टिनेंट शिवम पांडेय ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कैडेट्स को अपने अनुभवों से प्रेरित किया।

वरिष्ठ अधिकारियों की रही उपस्थिति

इस अवसर पर 64 यूपी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पी.पी.एस. चौहान, एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अनिमेष राय, क्रिश्चियन कॉलेज के प्राचार्य, सूबेदार मेजर आशीष सिंह, एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट (डॉ.) रजनीश कुमार यादव, 3 यूपी नेवल यूनिट के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर प्रो. डी.के. सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, ट्रेनिंग जेसीओ व एनसीओ उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- वन्देमातरम कोई कविता नहीं, भारत के लिए महामंत्र है : केशव प्रसाद मौर्य

Advertisment

यह भी पढ़ें- 'वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी' का संकल्प होगा साकार, पर्यटन बनेगा ग्रोथ इंजन : जयवीर सिंह

यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव का सरकार पर तंज, बोले-समाज में बराबरी नहीं लाना चाहती भाजपा

Advertisment
Advertisment