Advertisment

Road accident : लखनऊ में दो सड़क हादसों में नौ गंभीर रूप से घायल

राजधानी में रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं।

author-image
Shishir Patel
Collision between car and e rickshaw

कार और ई रिक्शा में भिड़ंत Photograph: (वाईबीएन)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

 राजधानी में रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं। 

मलिहाबाद में पिकअप ने स्कूटी को मारी टक्कर 

थाना मलिहाबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम वाजिदनगर चौराहे पर एक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें पिकप डाला व स्कूटी में टक्कर हो गयी, जिसमें नंदकिशोर पुत्र राम आसरे निवासी ग्राम हलवापुर थाना काकोरी उम्र लगभग 28 वर्ष ,सरोज कुमारी पत्नी पंकज निवासी ग्राम साले नगर थाना माल उम्र करीब 40 वर्ष, आशु पुत्र पंकज निवासी ग्राम साले नगर थाना माल उम्र लगभग 8 वर्ष व नैना पुत्री पंकज उम्र लगभग 7 वर्ष निवासी साले नगर थाना माल लखनऊ घायल हो गई। घायलों को तत्काल सीएचसी माल इलाज के लिए भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- प्रेमिका की हत्या करने वाला प्रेमी गिरफ्तार, बताया शादी का बना रही थी दबाव

हुसैनगंज में कार और ई-रिक्शा में भिड़ंत 

इसी प्रकार से थाना हुसैनगंज क्षेत्रान्तर्गत आनंद मोटर्स के सामने एक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें ई-रिक्शा को कार ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ई-रिक्शा में सवार पांच यात्री एवं चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में अर्जुन पुत्र महेश शर्मा, निवासी अंग्रेज फॉर्म, मायापुरी कॉलोनी, थाना गुडंबा ,हाजरा बेगम पत्नी याकूब ,नेहा पुत्री वासित खान ,मोहम्मद हसन पुत्र याकूब हसन, अंशु पटेल, निवासी किरीहनुपुर, अंबेडकर नगर घायल हो गए। घायलों को तत्काल सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां से अर्जुन, हाजरा बेगम, नेहा और मोहम्मद हसन को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। उनका इलाज जारी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- साइबर ठगों को बड़ा झटका, लखनऊ पुलिस ने 51 लाख रुपये कराए रिकवर, भूलकर भी अनजान लिंक या फाइल डाउनलोड न करें

Advertisment
Advertisment