/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/school-vehicle-2025-07-02-07-33-44.jpg)
अनफिट वाहनों के खिलाफ चला अभियान ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।बच्चों को स्कूल छोड़ने वाले वाहन कितना फिट है। इसको लेकर मंगलवार को दिनभर अनफिट वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान के पहले दिन 34 स्कूली वाहन मानक के विपरीत पाये जाने पर उनका चालान कर दिया गया। साथ ही चेकिंग के दौरान 12 बिना परमिट के के मिले। यह अभियान आज भी जारी रहेगा।
आरटीओ प्रवर्तन के खिलाफ चला अभियान
राजधानी में बड़े पैमाने पर अनफिट वाहन पाए गए है। जिसके चलते स्कूली बच्चों की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो गया। इसी को लेकर मंगलवार को आरटीओ प्रवर्तन प्रभात पांडेय के निर्देश पर राजधानी लखनऊ में खासकर कई प्रमुख नामचीन स्कूलों से जुडे वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान जो स्कूली वाहन अनफिट मिले उनका चालान कर दिया गया। साथ ही जिनमें थोड़ा मोड़ा गड़बड़ी मिली उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
अनफिट वाहनों के खिलाऊ अभियान रहेगा जारी : एसपी देव
इस दौरान पीटीओ एसपी देव, पीटीओ अनिता वर्मा और पीटीओ आभा त्रिपाठी ने अलग-अलग टीमों के साथ विभिन्न मार्गों पर प्रवर्तन चेकिंग किया। आरटीओ प्रवर्तन ने बताया कि इस प्रवर्तन कार्रवाई के तहत अधूरे वाहन पेपर के चलते 34 वाहनों का चालान किया गया, बिना परमिट पाये जाने पर एक दर्जन वाहनों को निरूद्ध किया गया और जिन स्कूली वाहनों के खिलाफ प्रवर्तन कार्रवाई की गई उनमें कैथेड्रल स्कूल, सेंट फैंसिस कॉलेज, हजरतगंज और सीएमएस गोमतीनगर शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: UP News: छात्रा से बोले सीएम योगी, या तो फीस माफ करवाऊंगा या खुद व्यवस्था करूंगा
यह भी पढ़ें: Akhilesh Yadav के जन्मदिन पर जश्न : सपा मुख्यालय में गूंज रहे 2027 में जीत के गीत, स्कूटी-सिलाई मशीन का होगा लकी ड्रा