Advertisment

Crime News : नाले में गिरने से पेंटर की मौत, लापरवाही पर जेई निलंबित, ठेकेदार व पार्षद पर एफआईआर

ठाकुरगंज में बारिश के बाद खुले नाले में गिरकर पेंटर सुरेश की मौत हो गई। नाले की सफाई के बाद ढक्कन नहीं लगाया गया था, जिससे यह हादसा हुआ। सीएम योगी ने घटना पर शोक जताते हुए जेई को निलंबित, एई को नोटिस और ठेकेदार व पार्षद के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए।

author-image
Shishir Patel
Photo

युवक का शव घर पहुंचा तो मचा कोहराम।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के ठाकुरगंज इलाके में भारी बारिश के बाद उफनाए खुले नाले में गिरकर 43 वर्षीय पेंटर सुरेश लोधी की दर्दनाक मौत हो गई। शनिवार को लोधीपुरवा निवासी सुरेश की गिरने से मौत के बाद रविवार सुबह उनका शव बरामद किया गया। शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। पत्नी रेनू बेसुध हो गईं और तीनों बच्चे अंशिका (13), मयंक (11) और अंश (7) का रो-रोकर बुरा हाल था।

Advertisment

पीड़ित परिवार को दी गई नौ लाख की आर्थिक सहायता 

मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा शोक जताते हुए तुरंत प्रभाव से नगर निगम के जूनियर इंजीनियर को निलंबित और सहायक अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह केवल एक हादसा नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही का गंभीर उदाहरण है। उन्होंने पीड़ित परिवार को 9 लाख की आर्थिक सहायता देने (5 लाख मुख्यमंत्री राहत कोष और 4 लाख आपदा राहत कोष से) के आदेश भी दिए।

सुरेश का शव शांति नगर चौराहे के पास से बरामद 

Advertisment

मुख्यमंत्री ने नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव को जिम्मेदार अधिकारियों और एजेंसियों की भूमिका की जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने संबंधित निर्माण एजेंसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को भी कहा है। पुलिस के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 8 बजे सुरेश नाले में गिर गए थे, जिसकी सूचना मिलते ही थाना ठाकुरगंज की टीम मौके पर पहुंची। सर्च आपरेशन के लिए नगर निगम और फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया। करीब 24 घंटे बाद रविवार सुबह 11 बजे सुरेश का शव शांति नगर चौराहे के पास से बरामद किया गया।

सफाई ठेकेदार व स्थानीय पार्षद पर मुकदमा दर्ज 

स्थानीय लोगों के अनुसार जिस नाले में सुरेश गिरे, उसकी सफाई हाल ही में हुई थी, लेकिन सफाई के बाद ढक्कन नहीं लगाया गया। पूर्व पार्षद अनुराग पांडे ने आरोप लगाया कि नगर निगम को कई बार नाले की खराब हालत की शिकायत दी गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस ने नगर निगम के अधिशासी अभियंता की तहरीर पर सफाई फर्म के ठेकेदार और मृतक की पत्नी की तहरीर पर स्थानीय पार्षद के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। प्रशासन ने शोक संतप्त परिवार को आश्वासन दिया है कि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी और परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News:सीबीआई अफसर बनकर वैज्ञानिक से 1.29 करोड़ की ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, दो आरोपी लखनऊ से गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: UP News: यूपी में पर्यटन का केंद्र बनेंगे 11 विरासत भवन और किले

यह भी पढ़ें: Good News: महिला कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा करेंगी 10,000 से ज्‍यादा महिला पुलिसकर्मी

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment