/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/14/pallavi-patel-2025-09-14-18-41-14.jpg)
पल्लवी पटेल ने मोदी सरकार पर साधा निशाना Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। कौशांबी के सिराथू से अपना दल कमेरावादी की विधायक पल्लवी पटेल (pallavi patel) ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि एसआईआर, जातिगत आरक्षण और नौकरी छीन लेने के नाम पर जनता का शोषण हो रहा है। राष्ट्रीय जनगणना होने पर हर समाज की वास्तविक संख्या सामने आएगी। उसी आधार पर शिक्षा, नौकरी, कमाई, दवाई और पढ़ाई में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। पल्लवी रविवार को सिराथू के सैनी कृषि मैदान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में बोल रही थीं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करें, ताकि आने वाले चुनावों में पार्टी निर्णायक भूमिका निभा सके।
विरोध की हर आवाज दबा रही मोदी सरकार
पल्लवी पटेल ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की ईडी, सीबीआई, पुलिस और चुनाव आयोग के रूप में चार भुजाएं हो गई हैं। उनके अनुसार, इन्हीं संस्थाओं का इस्तेमाल करके प्रधानमंत्री लोकतंत्र को दबाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार लोकतांत्रिक अधिकारों का गला घोंट रही है। विरोध की हर आवाज को दबाया जा रहा है। पल्लवी ने कहा कि मोदी सरकार का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है। आने वाले चुनाव में जनता इसका जवाब देगी। उन्होंने कहा कि जनता को जागरूक होकर लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करना होगा।
कृष्णा पटेल लगतार पांचवी बार बनीं राष्ट्रीय अध्यक्ष
राष्ट्रीय अधिवेशन में कृष्णा पटेल को लगतार पांचवी बार अपना दल कमेरावादी का अध्यक्ष चुना गया। उन्होंने कहा कि सिराथू से ही आने वाले समय में राजनीति की दिशा तय होगी। पार्टी का यह अधिवेशन 2026 के जिला पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए रूपरेखा तय करने वाला साबित होगा।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
राष्ट्रीय अधिवेशन में पारुल पटेल, विनोद कसेरा, कमलेश पटेल अजय पटेल प्रोफेसर गंगाराम यादव, राधेश्याम, राम सजीवन निर्मल, राय अखिलेश, उदल राजभर, डॉ सी ल पटेल, गगन प्रकाश यादव, मनोज पटेल, पूजा सरोज, लालजी पटेल, आकाश पटेल, नंदी पटेल, विकास पटेल, मैकूलाल, रमेश पटेल, भोला पटेल, रामबाबू आदि मौजूद रहे।