/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/14/icXK3CwYZAqKKnSFRpyQ.jpg)
आज इन इलाकों में 7 घंटे आपूर्ति रहेगी बाधित Photograph: (Social Media)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।भीषण गर्मी से जहां लोग बेहाल हैं। वहीं बिजली संकट ने उनकी मुश्किले और बढ़ा दी हैं। आज भी कई इलाकों में बिजली से जुड़ा कार्य होने के कारण सप्लाई बाधित रहेगी। निराला नगर बिजली उपकेंद्र से संबंधित विवेकानंदपुरी पर स्थापित छप्परताल 400 केवीए के अंतर्गत वाले क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली संकट रहेगा। अभियंताओं के मुताबिक दीक्षित वाली गली, चांदगंज और महानगर एक्सटेंशन और छप्परताल के आसपास बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसी तरह समेसी बिजली उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्र में सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली नहीं मिलेगी।
यहां गुल रहेगी बिजली
इस दौरान भोला का पूर्वा, नौबस्ता, मटेरा, जवाहर सिंह का पूर्वा, बड़ेहा, भादुवा, सुवंश खेड़ा, ढ़ोडे का पूर्वा, अर्जनी खेड़ा, बहरौली, नेहरूनगर, शहजादेपुर मखदूम नार पकारा, गुमवा खेड़ा, रसूलपुर आशिक अली, मोदीनगर, नगराम रोड गंगागंज, बजगिहा, मेहीलाल खेड़ा, चौतारा, ख्वाश खेड़ा, शिवपुरा, हयातनगर, अमेठीयन सिंह का पूर्वा, घोड़सरा, कल्याण खेड़ा, चंडीदिन का पूर्वा गांव, मुकुंद खेड़ा, शिरौना की सप्लाई बाधित रहेगी।
यह भी पढ़ें- ऊर्जा मंत्री के बयान से कर्मचारी नाराज, निजीकरण के विरोध में बिजली महापंचायत की तैयारी
यह भी पढ़ें : BJP नेता पशुपतिनाथ हत्याकांड : अदालत ने 16 दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजा
यह भी पढ़ें : बिकरु कांड में घायल पुलिस कर्मियों लौटनी होंगे इलाज के लिए मिले रुपये