/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/A3nsrFL0kxHlAPdyzaTe.jpg)
एसीपी ट्रैफिक ने अहमामऊ चौराहे पर वितरित किया हेलमेट ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित के निर्देशन में लखनऊ यातायात पुलिस सड़क सुरक्षा अभियान के तहत हेलमेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य लोगों को हेलमेट पहनने के महत्व और यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करना है।
कार्यक्रम में वितरित किये एक पचास हेलमेट
एसीपी ट्रैफिक द्वारा अहमामऊ चौराहे पर आयोजित एक ऐसे ही कार्यक्रम में 50 हेलमेट वितरित किए गए और लोगों को जागरूक किया गया।एसीपी ट्रैफिक इंद्रपाल सिंह ट्रैफिक इंस्पेक्टर शैलेश पांडे ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर विकास सिंह दीपचंद अभिनंदन सावक सिंह ने सड़क सुरक्षा अभियान चला कर हेलमेट के प्रति लोगों को जागरूक किया।
वाहन चालकों को यातायात नियमों की दी गई जानकारी
जिसमें वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए और यातायात नियमों की जानकारी दी। इस कार्यक्रम के माध्यम से यातायात पुलिस लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने और सड़क हादसों में कमी लाने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें :UP News: वाराणसी में होटल ताज पहुंच सीएम योगी ने लिया तैयारियों का जायजा
यह भी पढ़ें :Crime News: छत से फेंकने के मामले में घायल किशोरी का अभी तक नहीं हो सका बयान, कार्रवाई बाधित
यह भी पढ़ें :Lucknow weather update: लखनऊ से गर्मी हुई छूमंतर, जानें कब झमाझम बरसेंगे बदरा?