/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/18/Chori -fbe3a6e7.jpg)
पेट्रोल पंप स्वामी के घर हुई चोरी के बारे में जानकारी करतीं पुलिस।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के जानकीपुरम थानाक्षेत्र में पेट्रोप पंप स्वामी अपने परिवार के साथ बहन के घर बैंगलोर गया था। इस बीच चोरों ने पेट्रोल पंप मालिक का घर साफ कर दिया। परिवार जब घर वापस लौट कर आया तो तब घर का सामान बिखरा हुआ था। आलमारी से दो लाख की नकदी, डेढ़ करोड़ के जेवरात व अन्य सामान गायब मिले। पेट्रोल पंप स्वामी ने बुधवार को इस संबंध में थाने में तहरीर दिया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद घटना का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया ।
28 मई से बहन के घर बैंगलौर गया था परिवार
जानकारी के मुताबिक जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर तीन में दुर्गेश कुमार मिश्रा व राम मनोहर मिश्रा अपने परिवार के साथ रहते हैं। दोनों भाई मिलकर 60 फिट रोड पर पेट्रोल पंप का संचालन करते हैं। पीड़ित दुर्गेश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि परिवार के सभी सदस्य 28 मई को बैंगलोर में अपनी बहन के घर गए हुए थे। मंगलवार रात एक बजे सभी घर वापस आया तब उन्हें जानकारी हुई। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मामला डेढ़ करोड़ से ऊपर का चोरी का होने के नाते सूचना मिलते ही थाना पुलिस, फॉरेंसिक टीम , डॉग स्क्वायड, क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंची कर घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुट गई है।
घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटीं पुलिस
पुलिस का कहना है कि यह घर पिछले 21 दिनों से बंद होने के कारण अब सबसे बड़ा चैलेंज यह है कि चोरों ने किस दिन घटना को अंजाम दिया है, पहले इसके बारे पता लगाया जा रहा है। इसके लिए थोड़ा समय जरूर लगेगा लेकिन पुलिस चोरों को गिरफ्तार कर लेगी। मामले का जल्द खुलासा करने के लिए एसीपी ने अपने स्तर पर कई टीमें लगा दी है। पुलिस जांच करने जब पहुंचे तो घर अंदर बीड़ी और सिगरेट के जले हुए टुकड़े मिले। इससे लगता है कि चोर आराम से घर में बैठकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
घर में बैठकर खाई मैगी फिर चोरी की घटना को दिया अंजाम
इंदिरा नगर में चोरों का कारनामा जो भी सुना वह हैरान रह गया। यहां पर एक रिटायर्ड बैंक अधिकारी के घर चोर दाखिल हुए और वहां पर आराम से बैठक कर मैगी बनाई,एसी कमरे में बैठकर मैगी खाई । इसके बाद घर में रखी नकदी व जेवरात लेकर फरार हो गए। अब पूरा मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस जांच करने में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस का तंज : मोदी को फोन पर अटकाया, पाक जनरल मुनीर को लंच पर बुलाया ट्रंप ने