Advertisment

Crime News:यूपी में मादक पदार्थो की तस्करी पर एएनटीएफ का बड़ा प्रहार, सात तस्कर गिरफ्तार, करोड़ोंं की खेप बरामद

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की दो बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 7 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही एएनटीएफ ने इनके कब्जे से 3 करोड़ से अधिक का नशे का माल भी बरामद किया है।

author-image
Shishir Patel
एएनटीएफ

मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों का भंडाफोड़।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।यूपी में मादक पदार्थो के खिलाफ एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एएनटीएफ ने चौबीस घंटे के अंदर दो जनपदों में बड़ी कार्रवाई करते हुए सात तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में तीन करोड़ से अधिक का मादक पदार्थ एएनटीएफ ने बरामद किया है। सबसे बड़ी कार्रवाई सहारनपुर में की गई है। 

सहरानपुर से तीन तस्कार 12 क्विंटल 47 किलोग्राम डोडा के साथ गिरफ्तार 

एएनटीएफ मुख्यालय, लखनऊ के पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक, एएनटीएफ, आॅपरेशनल यूनिट मेरठ के नेतृत्व में एएनटीएफ थाना सहारनपुर द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 3 सक्रिय तस्कर नौशाद पुत्र जरीफ अहमद निवासी शाहगाजीपुरा कस्बा जलालाबाद थाना थानाभवन जनपद शामली ,बलविन्द्र उर्फ बिन्दर पुत्र अमरसिंह निवासी शाहाबाद, लाडवा रोड, कुरुक्षेत्र, हरियाणा, मुस्तकिम पुत्र इकबाल निवासी खानपुर गुज्जर थाना गंगोह जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से 12 क्विंटल 47 किलोग्राम अवैध डोडा (अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 2 करोड़ 40 लाख रुपये) बरामद किया है। 

सीमेंट के बीच छिपाकर मध्य प्रदेश से लाते है डोडा 

Advertisment

गिरफ्तार अभियुक्त नौशाद उपरोक्त ने बताया कि मै यह काम बिलाल पुत्र इरशाद निवासी ग्राम खानपुर गुज्जर थाना गंगोह जनपद सहारनपुर व उसके भाई मुकरीम पुत्र इरशाद निवासी ग्राम खानपुर गुज्जर थाना गंगोह जनपद सहारनपुर के लिये करता हूं। मुझसे राजस्थान व मध्यप्रदेश से डोडा मंगवाते है । बिलाल द्वारा ढ़ाबे का संचालन किया जाता है जिस पर हम लोग सहभागी का काम करते है । बिलाल के निर्देश पर राजस्थान मे जाकर बिलाल का डोडा का सप्लायर मुझसे गाड़ी ले लेता था, तथा डोडा को लोड करवाकर, छिपाने के लिये कभी सीमेन्ट तो कभी पेन्सिल पाउडर आदि के कट्टो से ढकवा देता था तथा माल के पीछे भी छुपाने के उद्देश्य से उसकी एक-दो परत भी लोड कर देता था ।

दो अभियुक्त मिलकर ढाबा चलाने का करते हैं काम 

14 जून को उसी व्यक्ति ने गाड़ी मे पेन्सिल पाउडर की आड़ मे डोडा लोड करके मुझे दे दिया । उनका नाम व पता मैं नहीं जानता हूँ, उनके बारे में जानकारी सिर्फ बिलाल को है । मैं गाड़ी को लेकर बिलाल के बताये ढ़ाबे पर आ रहा था कि बिलाल ने फोन से बताया कि समाना खालसा ढाबा पर बलविन्द्र उर्फ बिन्दर व मुस्तकिम मिलेंगे, उन्हे माल सुपुर्द कर देना । आज मैं गाड़़ी ढ़ाबा के पास खडी कर बलविन्द्र और मुस्तकिम को गाड़ी को अनलोड कर माल उतरवा रहा था तभी पुलिस ने आकर हम तीनों को पकड़ लिया।बलविन्द्र उर्फ बिन्दर व मुस्तकिम ने पूछने पर बताया कि साहब हम दोनों बिलाल व मुकरिम के साथ मिलकर यह ढाबा चलाते है और सस्ते दाम में नौशाद से राजस्थान व मध्यप्रदेश से डोडा मगवाते है व आने जाने वाले ट्रक ड्राइवरों को मंहगे भाव मे बेचकर मुनाफा कमाते है । बिलाल व मुकरिम के कहे अनुसार हम जब नौशाद गाड़ी लेकर आया तो हम दोनों गाड़ी को अनलोड कराकर माल उतरवाने का प्रयास कर रहे थे, उसी समय पुलिस आ गई और हम तीनों को पकड़ लिया । 

Advertisment

एएनटीएफ ने मेरठ में पकड़ा 62 लाख का गांजा 

एएनटीएफ मेरठ द्वारा उड़ीसा राज्य से मादक पदार्थों को लाकर उसकी अन्तर्राष्ट्रीय तस्करी करने वाले चार सक्रिय तस्कर गिरफ्तार, जिनके कब्जे से 124 किलोग्राम अवैध गांजा (अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 62 लाख रुपये) बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम गौरव राठी पुत्र उदयवीर सिंह निवासी दूध हेरी थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर, अरविन्द कुमार पुत्र स्व. कृष्णपाल निवासी दूधली बांगर थाना मवाना मेरठ, वाजिद खान पुत्र सईद खान निवासी मोहल्ला कल्याण सिंह ढिकोली रोड कस्बा व थाना मवाना मेरठ, कपिल पुत्र नरेन्द्र निवासी बिसौला थाना इन्चौली मेरठ को मय ट्रक व कार आई-20 के गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 124 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। 

अभियुक्त गौरव राठी पहले भी शराब तस्करी में जा चुका है जेल 

Advertisment

गिरफ्तार अभियुक्त गौरव राठी द्वारा बताया गया कि साहब पहले भी मैं शराब तस्करी व अन्य मामलो में कई बार जेल जा चुका हूँ। मैं अपनी गाड़ी आई-20 कार से अरविन्द को अपने साथ लेकर ट्रक के साथ उड़ीसा में उमरकोट के पास बोरई के जंगलों से अलग अलग जगहों से अलग अलग व्यक्तियों से गांजा इकट्टा करके उक्त ट्रक में भरकर छिपाकर लेकर आते हैं और मवाना के पास अरविन्द के गांव दूधली के जंगलों में ट्रक से उतारकर छिपाकर रख देते हैं और फुटकर में आस पास के जनपदों व एनसीआर क्षेत्र में बेच देते हैं। एक साथी, जिसका नाम दिनेश कुमार हम लोगों से गांजा खरीदता व बिकवाता है। ट्रक के चालक परिचालक वाजिद व कपिल पैसा कमाने के लालच में ट्रक में गांजा छिपाकर लाने में सहयोग देते है, जिसके लिए उनको गांजे की बिक्री से प्राप्त लाभ में हिस्सा दिया जाता है।

यह भी पढ़े :Crime News: मेट्रों स्टेशन से ई रिक्शा में जा रही महिला से बैग लूटने वाला शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल

यह भी पढ़ें :UP News: अखिलेश यादव का दावा, कमीशनखोरी में पीटे गए भाजपाई एमएलसी!

यह भी पढ़ें :Crime News: आठ मिनट के अंदर पहुंची पुलिस और छात्रा की बचाई जान, जबरन शादी कराये जाने को लेकर थी नाराज

यह भी पढ़ें :UP News: श्री मनकामेश्‍वर मंदिर में लागू हो गया नया ड्रेस कोड! जानें क्‍या है मामला?

Crime Lucknow Police
Advertisment
Advertisment