/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/12/cFzYlYVI8Jg3M1QBSCCJ.jpg)
BBAU में लागू हुई पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना Photograph: (Social Media)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय (BBAU) ने छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय मदद मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी (PM-Vidyalakshmi) योजना लागू कर दी है। योजना के तहत पात्र विद्यार्थियों को डिग्री और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए शैक्षणिक ऋण, ब्याज में छूट व क्रेडिट गारंटी का लाभ दिया जाएगा।
इन छात्रों को मिलगा लाभ
केंद्र सरकार की ओर से ये योजना शुरु की गई है। ताकि किसी भी छात्र को वित्तीय कठिनाइयों के कारण उच्च शिक्षा से वंचित न होना पड़े। योजना के अंतर्गत एक एकीकृत पोर्टल की व्यवस्था की गई है, जिसके माध्यम से छात्र अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों, को-ऑपरेटिव बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) एवं निजी बैंकों से शिक्षा ऋण एवं ब्याज सबवेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह सुविधा केवल उन्हीं छात्रों को दी जाएगी जो खुले प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं या मेरिट के आधार पर विश्वविद्यालय में प्रवेश प्राप्त करते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर करना होगा आवेदन
हालांकि, वे छात्र जो किसी अन्य केंद्र या राज्य सरकार की छात्रवृत्ति, ब्याज सबवेंशन योजना या शुल्क प्रतिपूर्ति योजना का लाभ ले रहे हैं, वे पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना के अंतर्गत लाभ के पात्र नहीं होंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन की जारी सूचना में सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वे इस योजना की जानकारी अपने विभाग के छात्रों तक अवश्य पहुंचाएं। विश्वविद्यालय के एससी/एसटी सेल के माध्यम से इच्छुक छात्र अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmvidyalakshmi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- UP News: राहुल गांधी पर क्यों निशाना साधा ओम प्रकाश राजभर ने?