/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/24/DxdAyncrGN1b0BiP2TXZ.jpg)
अवैध हुक्का बार संचालित करने वाले गिरफ्तार
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के विकासनगर थाना क्षेत्र स्थित कुर्सी रोड पर महावीर इंटर कॉलेज के पास संचालित "ब्लैक शैडो कैफे रेस्तरां" में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मौके से 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक नाबालिग को पुलिस निगरानी में लिया गया है। मुख्य संचालक राधेलाल फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
स्थानीय पुलिस टीम गश्त व चेकिंग में थी, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि “ब्लैक शैडो कैफे रेस्तरां” में बिना वैध लाइसेंस के हुक्का बार संचालित हो रहा है। संचालक राधेलाल द्वारा लाइसेंस होने का झांसा देकर नाबालिग लड़कों और लड़कियों को हुक्का पिलाकर नशे का आदी बनाया जा रहा था।
यह भी पढ़ें: Crime News : छत से गिरने से महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम
मौके पर मिली नशीली सामग्री
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा तो वहां भारी संख्या में लोग हुक्का पीते हुए पाए गए। पुलिस ने मौके से 3 हुक्का मय पाइप चालू हालत में, 2 चिमटा, 6 पैकेट अमेरिकन फ्रीजर फ्लेवर, 2 पैकेट अफजल फ्लेवर व 2 पैकेट स्प्रिंग वॉटर फ्लेवर, तथा 1 सीपी प्लस डीवीआर बरामद किया।
अवैध संचालन का तरीका
संचालक द्वारा हुक्का बार का वैध लाइसेंस होने का झांसा दिया जाता था। फिर नाबालिगों को बुलाकर हुक्के में नशीला फ्लेवर मिलाकर पिलाया जाता था, जिससे वे नशे के आदि बनते जा रहे थे।
यह भी पढ़ें: रोडवेज के एमडी के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जारी किया वारंट
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पते
दीपक कश्यप (24) – कल्याणपुर, गुडम्बा
राहुल राजपूत (20) – बटहा, विकासनगर
आयुष सिंह (21) – सेक्टर-14, विकासनगर
शिवम रावत (23) – बटहा, विकासनगर
रोहित सोनी (20) – अलीगंज, विकासनगर
अमन उस्मानी (20) – तम्बौर, सीतापुर
शाह आलम (21) – तम्बौर, सीतापुर
आकाश रावत (24) – सबौली, विकासनगर
करन वर्मा (21) – सबौली, विकासनगर
आर्यन राजपूत (21) – बीकेटी, लखनऊ
अनूप (21) – डींगुरपुर, महिगंवा, लखनऊ
मुख्य संचालक राधेलाल फरार है