Advertisment

Police encounter में सीतापुर के गैंगस्टर कमलेश और छोटू गिरफ्तार, बड़ी वारदात की योजना नाकाम

मोहनलालगंज में रविवार रात पुलिस और दो कुख्यात अपराधियों, रामचंद्र और कमलेश के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों के पैरों में गोली लगी और उन्हें गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इनके पास से देशी तमंचे, कारतूस बरामद की।

author-image
Shishir Patel
photo

मुठभेड़ की जानकारी देते हुए डीसीपी दक्षिणी।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

राजधानी के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक फिल्मी अंदाज में पुलिस और कुख्यात अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सीतापुर के दो गैंगस्टर कमलेश और रामचंद्र उर्फ छोटू गिरफ्तार किए गए। इन दोनों बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलाकर हड़कंप मचा दिया, लेकिन पुलिस ने त्वरित जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों को घायल कर गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने पीछा किया तो शुरू कर दी फायरिंग 

डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि  रविवार रात करीब 11:30 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रामचंद्र और कमलेश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए पूरनपुर की तरफ बढ़ रहे हैं। दोनों अपराधी पूर्व में भैदुआ गांव में चोरी का प्रयास कर चुके थे। इस सूचना के बाद पुलिस ने पूरनपुर के पास कस्तूरबा इलाके में नाकाबंदी कर दी।जब पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया, तो दोनों ने बाइक मोड़कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने उनका पीछा किया और तभी दोनों ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों के पैरों में गोली लग गई। घायल होने के बावजूद, पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और तुरंत PGI ट्रॉमा सेंटर भेजा, जहां उनका इलाज चल रहा है।


यह भी पढ़े :Crime News: एटीएम कार्ड क्लोन कर लाखों की ठगी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह धराया

दोनों ऊपर डकैती और चोरी के कई मामले दर्ज 

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो देशी तमंचे, दो खोखे, एक जिंदा कारतूस, और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। गैंगस्टर एक्ट के तहत पहले से ही इन दोनों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। कमलेश पर करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं, जबकि रामचंद्र उर्फ छोटू पर डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। इन दोनों पर लखनऊ, सीतापुर और लखीमपुर में डकैती और चोरी जैसे संगीन अपराधों के मामले भी दर्ज हैं।डीसीपी दक्षिणी ने बताया कि इस मुठभेड़ में पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की, जिससे आरोपी अपनी वारदात को अंजाम नहीं दे सके। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और इस मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

Advertisment
Advertisment