/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/23/police-flag-day-2025-11-23-22-08-54.jpg)
राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पुलिस झंडा का स्टीकर लगाते डीजीपी । पुलिस मुख्यालय में हुआ भव्य समारोह।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश पुलिस के 74वें पुलिस झंडा दिवस (Police Flag Day) पर रविवार को पुलिस मुख्यालय और राजभवन में गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किए गए। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने सबसे पहले राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पुलिस झंडा (स्टीकर) लगाया और पुलिस झंडा प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं दीं और उत्कृष्ट कार्यों के लिए सराहना व्यक्त की।
पुलिस मुख्यालय में ध्वज का सम्मान, देशभक्ति से गूंजा परिसर
राजभवन कार्यक्रम के बाद पुलिस मुख्यालय लखनऊ में पुलिस झंडा दिवस का मुख्य समारोह आयोजित हुआ। पुलिस ध्वज को पूरे सम्मान के साथ ध्वज स्तंभ के निकट लाया गया, जहां डीजीपी राजीव कृष्ण सहित वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने ध्वज को सलामी दी। इस दौरान पुलिस बैण्ड द्वारा ‘सारे जहाँ से अच्छा’ की धुन बजाई गई, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति के माहौल से भर उठा।
पुलिस ध्वज का गौरवशाली इतिहास , डीजीपी का प्रेरणादायी संबोधन
अपने संबोधन में डीजीपी ने बताया कि 23 नवम्बर 1952 को तत्कालीन प्रधानमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को उसकी वीरता, साहस और उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस कलर (पुलिस ध्वज) प्रदान किया गया था। यूपी देश का पहला राज्य है जिसे यह मानसम्मान प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि पुलिस ध्वज केवल एक औपचारिक प्रतीक नहीं, बल्कि शौर्य, अनुशासन, निष्ठा और बलिदान का अमिट चिन्ह है। यह ध्वज हर पुलिसकर्मी को कर्तव्यों के प्रति सजग रहने और जनता की सेवा में समर्पित रहने की प्रेरणा देता है।
यूपी पुलिस की उपलब्धियों का उल्लेख
डीजीपी ने अपने संबोधन में मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश पुलिस की प्रमुख उपलब्धियों को रेखांकित किया।
जीरो टॉलरेंस नीति के तहत माफियाओं और संगठित अपराधियों पर सख्त कार्रवाई
ऑपरेशन कन्विक्शन के जरिए अपराधियों को तेजी से सजा दिलाने का अभियान
ऑपरेशन त्रिनेत्र और ऑपरेशन पहचान के माध्यम से आधुनिक तकनीक से अपराध नियंत्रण
मिशन शक्ति के तहत महिलाओं की सुरक्षा की मजबूत व्यवस्था
UP 112, STF, ATS, ANTF द्वारा आधुनिक पुलिसिंग की नई मिसाल
साइबर अपराध नियंत्रण के लिए 1930 हेल्पलाइन और जागरूकता कार्यक्रम
सड़क हादसों में जनहानि कम करने के लिए लक्ष्य आधारित कार्य
प्रशिक्षणरत 60,000 पुलिस कर्मियों की दक्षता से बल की क्षमता में बढ़ोतरी
डीजीपी ने कहा कि यह केवल सुधार नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस के पुनरुत्थान की कहानी है।
पुलिस बल को उत्कृष्टता का संकल्प
अपने प्रेरक संबोधन के अंत में डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा कि इस ध्वज दिवस पर हम सभी संकल्प लें कि उत्तर प्रदेश पुलिस को विश्व की सर्वश्रेष्ठ पुलिस बनाने के लक्ष्य को पूरी निष्ठा, ऊर्जा और पेशेवर दक्षता के साथ प्राप्त करेंगे। यह ध्वज हमारा मार्गदर्शक ध्रुव तारा है। उन्होंने समस्त पुलिस बल को पुलिस झंडा दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डीजीपी (EoW/UP-112), अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था, एडीजी रेलवे, एडीजी लॉजिस्टिक, एडीजी मानवाधिकार, एडीजी तकनीकी सेवाएं, एडीजी अपराध, एडीजी प्रशिक्षण, एडीजी प्रशासन मौजूद रहे। साथ ही पुलिस मुख्यालय के अनेक वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हुए।
यह भी पढ़ें: UP Politics: SIR पर अखिलेश के आरोपों पर चुनाव आयोग का पलटवार, सब कुछ सही से हो रहा
यह भी पढ़ें: UP News : यूपी में हो रहा महिलाओं का सशक्तीकरण, सामाजिक बदलाव से आर्थिक प्रगति तक
यह भी पढ़ें- Sports News : खेल मैदान बनेंगे बच्चों की नई पाठशाला, लखनऊ स्कूल गेम्स 2 से 7 दिसंबर तक
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)