/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/23/23-d6-2025-11-23-17-40-41.png)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश में चल रहे विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव के आरोपों पर चुनाव आयोग ने प्रतिक्रिया दी है। चुनाव आयोग ने साफ कहा है कि उत्तर प्रदेश में SIR प्रक्रिया सही तरीके से हो रही है। आयोग ने कहा कि सभी अधिकारियों को पहले ही ट्रेनिंग दी जा चुकी है। अगर कहीं गणना फॉर्म नहीं पहुंचे या शिकायत मिली है, तो उसे गंभीरता से लेकर तुरंत फॉर्म वितरित किए जा रहे हैं। अब तक यूपी में दो करोड़ से ज्यादा गणना फॉर्म जमा हो चुके हैं और उन्हें डिजिटाइज भी कर दिया गया है।
क्या कहा था सपा मुखिया अखिलेश ने
दरअसल, शनिवार को अखिलेश यादव ने कहा था कि चुनाव आयोग ने जो व्यवस्था बनाई है, उसके मुताबिक अगर काम नहीं होगा तो आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा और वोटर लिस्ट में आपका नाम भी नहीं आएगा। उनका कहना था कि एसडीएम और अन्य अधिकारी मान रहे हैं कि SIR बिना तैयारी के हो रहा है।
अखिलेश ने आरोप लगाया था कि बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) को ट्रेनिंग मिली ही नहीं और बूथ लेवल एजेंट (BLA) की ट्रेनिंग भी नहीं हुई। हमारे BLA तो गली-मोहल्लों में लोगों को जानते हैं, लेकिन BLO किसी को जानते ही नहीं। बस एक जगह बैठकर फोन कर देते हैं कि फॉर्म आ कर ले लो।
भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप
सपा मुखिया ने कहा था कि चुनाव आयोग के खुद के आंकड़े बता रहे हैं कि 99.48 प्रतिशत फॉर्म बांट दिए गए हैं, लेकिन असल में कई लोगों को फॉर्म ही नहीं मिले। बस कंप्यूटर पर डाल दिया कि फॉर्म बांट दिए गए। ये काम भाजपा के इशारे पर हो रहा है। अखिलेश यादव ने भाजपा पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा था कि मुद्दों में वे हार गए हैं। महंगाई बढ़ा दी, पेट्रोल-डीजल महंगा कर दिया, बिजली का बिल बढ़ा दिया, दवाइयां नहीं हैं, इलाज नहीं है, मेडिकल कॉलेज नहीं चल रहे, सड़कें टूटी हैं, एम्बुलेंस बेकार कर दी, पुलिस भ्रष्ट हो गई। अब जनता का ध्यान भटकाने के लिए SIR में उलझाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : सहाराश्री की पत्नी सपना रॉय ने सहारा शहर से निकाला सामान, नगर निगम अफसरों से हुई नोंकझोक
यह भी पढ़ें : Crime News:आजमगढ़ मदरसा शिक्षक वेतन घोटाले में यूपी सरकार की सख्त कार्रवाई, अल्पसंख्यक
यह भी पढ़ें : UP News : अयोध्या में ध्वाजारोहण कार्यक्रम से पहले प्रदेशवासियों के नाम सीएम योगी ने लिखा पत्र
Akhilesh Yadav | election commission | Election Commission Action | Election Commission Bias | UP Politics | up politics 2025 | UP politics latest | UP politics today | up politics update
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)