Advertisment

Lucknow में स्पा सेंटर पर छापा, छह थाईलैंड की युवतियां पकड़ी गईं, वर्क वीजा नहीं था

राजधानी लखनऊ में अवैध रूप से चल रहे एक स्पा सेंटर पर रविवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित लुलु मॉल के पीछे स्काई इन प्लाजा में चल रहे स्पा सेंटर पर छापेमारी कर पुलिस ने छह विदेशी युवतियों को हिरासत में लिया।

author-image
Shishir Patel
एडिट
photo

इस स्पा सेंटर पर पुलिस ने मारा छापा।

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

राजधानी  के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापेमारी कर मानव तस्करी और वीजा उल्लंघन के मामले का खुलासा किया। स्काई इन प्लाजा में चल रहे ब्लू बेरी थाई स्पा सेंटर में पुलिस को सूचना मिली थी कि वहां विदेशी महिलाएं अवैध रूप से कार्य कर रही हैं।

किसी के पास भी वर्क वीजा या एंप्लायमेंट परमिट नहीं था

एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि छापेमारी के दौरान छह थाईलैंड की युवतियां पकड़ी गईं। इनमें से एक युवती, न्यूचनरत, खुद को स्पा सेंटर की देखरेख करने वाली बता रही थी। बाकी युवतियों के नाम हैं—श्रीरावन विंगेट, नफवां आडिनफिन, सुपात्र लोहचाई, विजिटर चिमटी और न्यूचनरत त्यागकर्तिक। पुलिस पूछताछ में युवतियों ने अपने पास सेल और परचेज वीजा दिखाए, लेकिन किसी के पास भी वर्क वीजा या एंप्लायमेंट परमिट नहीं था। सभी युवतियां स्पा सेंटर में ही रुकती थीं और वहीं से सेवाएं देती थीं।

Advertisment

यह भी पढ़े : Cyber ​​Crime :ऑनलाइन जालसाजी के जाल में फंसते लोग, हनी ट्रैप से लेकर ट्रेडिंग फ्रॉड तक, हर कोई बन सकता है शिकार

संचालिका सिमरन सिंह वाराणसी की रहने वाली

छानबीन में यह भी सामने आया कि स्पा सेंटर की संचालिका सिमरन सिंह वाराणसी की रहने वाली है और वह कभी-कभी ही लखनऊ आती है। संचालिका के खिलाफ दारोगा विपिन प्रताप सिंह की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है।पुलिस ने युवतियों को हिरासत में लेकर उनकी जानकारी थाईलैंड एंबेसी को सौंप दी है। एसीपी रजनीश वर्मा के अनुसार, विदेशी महिलाओं के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, और आगे की कार्रवाई इन्हीं बयानों के आधार पर की जाएगी।

Advertisment

 

Advertisment
Advertisment