Advertisment

Lucknow News : आरटीओ में डाउन हुए पोर्टल, वाहन स्वामी परेशान

एआरटीओ प्रशासन प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि वाहन, सारथी और चालान सर्वर में रह-रह कर दिक्कतें आती रहीं। काम प्रभावित हुए। उम्मीद कि सोमवार से यह समस्या नहीं रहेगी।

author-image
Deepak Yadav
rto lucknow server down

आरटीओ में डाउन हुए पोर्टल Photograph: (Social Media)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में शनिवार को तीनों पोर्टल्स में तकनीकी खराबी के कारण काम प्रभावित हुआ। सुबह से ही वाहन मालिक फिटनेस, ड्राइविंग लाइसेंस और चालान के लिए ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग करने आए, लेकिन सर्वर बार-बार डाउन होने से उन्हें निराशा का सामना करना पड़ा। दोपहर तक सारथी और चालान पोर्टल ठीक से काम कर रहे थे, लेकिन फिर से नेटवर्क समस्याओं के कारण वे भी बंद हो गए। इस वजह से कई लोग बिना अपने काम पूरे किए वापस लौट गए। आरटीओ अधिकारी ने कहा कि सोमवार से उम्मीद है कि ये समस्याएं दूर हो जाएंगी।

सोमवार तक समाधान की उम्मीद

शनिवार की सुबह वाहन पोर्टल चला तो फिटनेस कराने के लिए वाहन स्वामियों का तांता लग गया। सारथी और चालान पोर्टल दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे तक डिस्टर्ब रहा। इन दोनों ही पोर्टलों के चलने के इंतजार में लोग भटकते रहे। दोपहर बाद सारथी और चालान पोर्टल चला तो पर नेटवर्क की समस्या के चलते सर्वर बार-बार डाउन होता रहा। वाहन पोर्टल के साथ भी समस्या आने लगी, रह-रह कर उसका सर्वर भी डाउन होता रहा। तीनों के पोर्टल में रह-रह कर आ रही दिक्कतों के कारण आज भी काफी लोगों को बिना काम कराए ही लौटना पड़ा। एआरटीओ प्रशासन प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि वाहन, सारथी और चालान सर्वर में रह-रह कर दिक्कतें आती रहीं। काम प्रभावित हुए। उम्मीद कि सोमवार से यह समस्या नहीं रहेगी।

यह भी पढ़ें- UP News : स्कूल तक न पहुंच पाने वाले बच्चे अब ISRO के सामने पेश कर रहे टेक्नोलॉजी

यह भी पढ़ें- Sports News : लखनऊ के आरव ने रचा इतिहास, महज पांच साल की उम्र में बनाया होला हूप वर्ल्ड रिकॉर्ड

Advertisment

यह भी पढ़ें- रोडवेज के एमडी के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जारी किया वारंट

Advertisment
Advertisment