Advertisment

Power Cut : लखनऊ के इन इलाकों में आज 7 घंटे गुल रहेगी बिजली, शारदा नगर उपकेंद्र की बढ़ेगी क्षमता

सुभाष पार्क बिजली उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्र में एलटी लाइन के जर्जर तार बदलने का काम किया जाएगा। इस कारण अकबर नगर फीडर पर सचिवालय कोलानी, बादशाहनगर में बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बाधित रहेगी।

author-image
Deepak Yadav
uppcl

लखनऊ के इन इलाकों में सात घंटे गुल रहेगी बिजलीPhotograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में आज कई इलाकों में आज बिजली कटौती होगी। आरडीएसएस योजना के तहत विभिन्न क्षेत्रों में मरम्मत और जर्जर तार बदलने के काम के चलते यह असुविधा होगी। इस कारण शहर के कई इलाकों में सात 7 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

Advertisment

बदले जायेंगे जर्जर तार

सुभाष पार्क बिजली उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्र में एलटी लाइन के जर्जर तार बदलने का काम किया जाएगा। इस कारण अकबर नगर फीडर पर सचिवालय कोलानी, बादशाहनगर में बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बाधित रहेगी। इसके अलावा कमता बिजली उपकेन्द्र से संबंधित क्षेत्र में बिजली से जुड़ा कार्य होने के चलते सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली संकट रहेगा।   

शारदा नगर उपकेंद्र की बढ़ेगी क्षमता

Advertisment

शारदा नगर बिजली उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में पिछले कई दिनों से बिजली संकट बना हुआ है। इस समस्या के समाधान के लिए बिजली विभाग ने 10-10 एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर लगाने की तैयारी की है। इससे लो वोल्टेज और कटौती जैसी समस्याओं का समाधान होगा, जिससे करीब 50 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। वर्तमान में यहां दो गुणे पांच एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर लगे हैं। नादरगंज के अधिशासी अभियंता अवनीश कुमार ने प्रबंधन को प्रस्ताव भेजा था, जिसे मंजूरी मिल गई है।

यह भी पढ़ें : Railway News: केंद्र सरकार द्वारा लागू किए जा रहे श्रम कानूनों के विरोध में उतरे रेलवे कर्मचारी

यह भी पढ़ें : Railway News: केंद्र सरकार द्वारा लागू किए जा रहे श्रम कानूनों के विरोध में उतरे रेलवे कर्मचारी

Advertisment

यह भी पढ़ें : Railway News: केंद्र सरकार द्वारा लागू किए जा रहे श्रम कानूनों के विरोध में उतरे रेलवे कर्मचारी

Power Cut
Advertisment
Advertisment