लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश में पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक में लापरवाही बरतने पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। प्रमुख सचिव पशुपालन अमित कुमार घोष द्वारा आयोजित मत्स्य और दुग्ध विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर इटावा जनपद के मत्स्य निरीक्षक हिमांशु यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में हुई इस उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश भर के मत्स्य और दुग्ध विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य थी। बैठक का उद्देश्य विभिन्न जिलों में मत्स्य पालन और दुग्ध उत्पादन से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा और जमीनी स्तर पर आ रही समस्याओं की जानकारी प्राप्त करना था।
बगैर सूचना के गायब
सूत्रों के अनुसार, हिमांशु यादव न तो बैठक में उपस्थित हुए और न ही कोई पूर्व सूचना या स्पष्टीकरण दिया गया, जिसे कर्तव्यहीनता और अनुशासनहीनता माना गया। इसी आधार पर यह सख्त कार्रवाई की गई। विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे भविष्य में सभी शासन स्तर की बैठकों में समयबद्ध उपस्थिति सुनिश्चित करें, अन्यथा उनके खिलाफ भी इसी तरह की अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : Fire News:जनेश्वर मिश्र पार्क स्थित अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, दमकल की तत्परता से टला बड़ा हादसा