Advertisment

Rinku Priya Engagement : सगाई से पहले होटल पहुंची प्रिया, रिंकू सिंह के कमरे में रखा यह खास तोहफा

Rinku Priya Engagement : होटल लखनऊ में इंगेजमेंट का स्टेज सज चुका है। सगाई में 300 से अधिक वीवीआईपी मेहमान, जिसमें राजनीति, फिल्मी और खेल जगत की बड़ी हस्तियां शामिल होंगी।

author-image
Deepak Yadav
Rinku Priya Engagement today

Rinku Priya Engagement today in lucknow Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ आज एक बेहद खास और रॉयल शाम का गवाह बनने जा रहा है। राजधानी के फाइव स्टार होटल द सेंट्रम में टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की युवा सांसद प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी है। सुबह होते ही होटल में हलचल तेज हो गई। सबसे पहले रिंकू सिंह परिवार के साथा होटल पहुंचे। उनका चेहरा आज एक अलग ही खुशी बयां कर रहा था। कुछ ही समय बाद प्रिया सरोज भी पहुंच गईं। लेकिन यहां जो पल सबसे ज्यादा चर्चा में रहा, वो था जब प्रिया खुद रिंकू के कमरे में गईं और सगाई के लिए उनका खास तैयार किया गया कोट-पैंट रखकर लौट आईं। यह पल दोनों की सादगी और आपसी समझ की ऐसी खूबसूरत झलक था, जिसे देख हर कोई मुस्कुरा उठा।

300 से अधिक वीवीआईपी होंगे शामिल

होटल में इंगेजमेंट का स्टेज सज चुका है। पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार, पीयूष चावला और यूपी रणजी टीम के कप्तान आर्यन जुयाल होटल लखनऊ पहुंच गए हैं। सगाई समारोह में 300 से अधिक वीवीआईपी मेहमान शामिल होंगे। राजनीति से लेकर फिल्मी दुनिया और खेल जगत की तमाम बड़ी हस्तियों को न्योता भेजा गया था। रिंग सेरेमनी में सपा मुखिया अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव और बिग बी अमिताभ और उसकी सांसद पत्नी जया बच्चन शामिल होंगे। इनको न्योता भेजा गया है। इसके अलावा सांसद इकरा हसन और कई केंद्रीय मंत्रियों के भी आने की खबर है। 

तीन करोड़ के बंगले में बहू बनकर आएंगी प्रिया 

सगाई से पहले ही रिंकू सिंह का परिवार अलीगढ़ के महुआखेड़ा स्थित उनके नए शानदार बंगले में शिफ्ट हो चुका है। करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये के इस आलीशान बंगले में अब रिंकू के माता-पिता, बहन और भाई रह रहे हैं। शादी के बाद प्रिया सरोज इस बंगले में बहू बनकर आएंगी। इसी घर से दोनों के रिश्ते और सपनों की खूबसूरत शुरुआत होगी।

रिंकू के पिता ने छोड़ा गैस सिलेंडर ढोने का काम

रिंकू सिंह की सगाई से पहले उनके पिता खानचंद सिंह ने गैस सिलेंडर ढोने का का काम छोड़ दिया है। इसके साथ ही उन्होंने वह सर्वेंट क्वार्टर भी छोड़ दिया, जहां परिवार ने बीते 25 साल बिताए। अब खानचंद अपने परिवार के साथ अलीगढ़ के महुआखेड़ा स्थित साढ़े तीन करोड़ रुपये के आलीशान बंगले में रह रहे हैं। 

Advertisment

रिंकू सिंह की नई पारी

साल 2023 के आईपीएल सीजन में जब रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ यश दयाल की पांच गेंदों पर लगातार पांच छक्के जड़े, तो वह क्रिकेट जगत के चमकते सितारे बन गए थे। अपने बेहतरीन प्रदर्शन से उन्होंने एक अलग पहचान बनाई। अब मैदान में मचाई धूम के बाद रिंकू का जीवन एक नए मोड़ पर है। वह जौनपुर के एक प्रतिष्ठित सियासी परिवार से रिश्ता जोड़ने जा रहे हैं। यह रिश्ता न सिर्फ दो दिलों को बल्कि दो परिवारों को भी एक सूत्र में बांध रहा हैं।

18 नवंबर को शादी के बंधन में बधेंगे रिंकू और प्रिया

जौनपुर की मछलीशहर लोकसभा सीट से सपा संसाद प्रिया सरोज और भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे रिंकू सिंह की शादी  18 नवंबर को वाराणसी के ताज होटल में होगी। इस खास मौके पर क्रिकेट जगत के साथ फिल्म इंडस्ट्री, राजनीति और उद्योगपति शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें- दरबारी कला में झूठा बखान : Akhilesh Yadav ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- लोक कलाकारों का...

Advertisment

यह भी पढ़ें : बिजली निजीकरण के विरोध में 22 जून को लखनऊ में महापंचायत, संघर्ष समिति ने UPPCL से पूछे पांच सवाल

यह भी पढ़ें : UP News: 'त्रिवेणी वन' बसाकर महाकुंभ की स्मृति को ताजा रखेगी योगी सरकार

यह भी पढ़ें : पीलीभीत टाइगर रिजर्व की ईडीसी के जरिये युवाओं को मिला रोजगार

Advertisment
Advertisment
Advertisment