Advertisment

Crime News: रेलवे कर्मचारी की संदिग्ध हालात में मौत, तालाब किनारे झाड़ियों में मिला शव, हत्या की आशंका

लखनऊ के बंथरा में एक रेलवे कर्मचारी सिद्धि प्रसाद लोधी का शव तालाब किनारे झाड़ियों में अर्धनग्न अवस्था में मिला। शनिवार रात वह जरूरी काम कहकर घर से निकले थे और लौटे नहीं। रविवार शाम उनका शव चोटों के निशान के साथ मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

author-image
Shishir Patel
photo

फाइल फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब रविवार शाम एक रेलवे कर्मचारी का शव गांव के तालाब किनारे झाड़ियों में अर्धनग्न अवस्था में मिला। मृतक की पहचान सिद्धि प्रसाद लोधी (38) के रूप में हुई है, जो आलमबाग स्थित रेलवे स्टोर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत था।

वह घर से निकले लेकिन पूरी रात वापस नहीं लौटे

घटना बंथरा के दरियापुर गांव की है, जहां सिद्धि प्रसाद अपने परिवार के साथ रहते थे। उनकी पत्नी मंजू देवी के अनुसार, शनिवार को उनका साप्ताहिक अवकाश था और वह पूरे दिन घर पर ही थे। रात करीब 11 बजे उन्होंने कहा कि किसी जरूरी काम से आधे घंटे के लिए बाहर जा रहे हैं। इसके बाद वह घर से निकले लेकिन पूरी रात वापस नहीं लौटे।

मंजू देवी ने बंथरा थाने में अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई

रविवार सुबह मंजू देवी ने पड़ोसियों की मदद से पति के मोबाइल पर कई बार कॉल कराया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब देर तक कोई सूचना नहीं मिली तो उन्होंने आसपास के इलाके में खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। दोपहर बाद मंजू देवी ने बंथरा थाने में अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

झाड़ियों में एक शव औंधे मुंह पड़ा दिखाई दिया

शाम करीब 6 बजे गांव का ही एक युवक शौच के लिए तालाब की ओर गया, तो उसे झाड़ियों में एक शव औंधे मुंह पड़ा दिखाई दिया। पास जाकर देखने पर उसकी पहचान सिद्धि प्रसाद के रूप में हुई। शव के पास ही उनकी चप्पल, मोबाइल, शर्ट और पैंट पड़ी थी। उनके शरीर पर कई जगह गंभीर चोटों के निशान थे और सिर से खून बह रहा था।घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। युवक ने तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची बंथरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

अनुकंपा के आधार पर रेलवे में नौकरी मिली थी

Advertisment

परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि सिद्धि प्रसाद ने कुछ समय पहले नौकरी के माध्यम से ऋण लिया था और वह दोबारा ऋण लेने की प्रक्रिया में थे। इस बात को लेकर वह पिछले कुछ दिनों से तनाव में थे। हालांकि अभी तक किसी तरह की ठोस वजह सामने नहीं आई है। परिवार का यह भी कहना है कि सिद्धि प्रसाद के पिता छोटे लाल लोधी की मृत्यु करीब 15 साल पहले हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अनुकंपा के आधार पर रेलवे में नौकरी मिली थी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा मौत का कारण 

पुलिस का कहना है कि शव की स्थिति और चोटों के निशान प्रथम दृष्टया किसी साजिश की ओर इशारा कर रहे हैं। हालांकि, स्पष्ट कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की बात कही गई है।ग्रामीणों की मानें तो गांव में आपराधिक गतिविधियां पहले भी हो चुकी हैं, और इस घटना ने लोगों में भय का माहौल बना दिया है। अब देखना यह है कि पोस्टमॉर्टम और पुलिस जांच में सच्चाई क्या सामने आती है।

यह भी पढ़ें-  हैंडबॉल प्रतियोगिता में यूपी का उम्दा प्रदर्शन, महिला टीम ने पहली बार जीता रजत पदक

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब की खिताबी जीत, डांगी बने मैन ऑफ द मैच और टूर्नामेंट

यह भी पढ़ें- Electricity Privatisation : 29 मई से पहले निपटा लें बिजली से जुड़े काम, निजीकरण के विरोध में हड़ताल का एलान

यह भी पढ़े : Road accident: आगरा एक्सप्रेसवे पर स्टंट कर रहे दो किशोरों की हादसे में मौत, SUV चालक हिरासत में

Hindi news Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment