Advertisment

Railway News : जनता एक्सप्रेस सहित छह ट्रेनों का रूट बदला, लखनऊ-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे बिलंब से चलेगी

हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ पहुंचने के बाद सुलतानपुर होकर लखनऊ की ओर संचालित की जाएगी। पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस और पाटलिपुत्र-जम्मूतवी एक्सप्रेस अमेठी-गौरीगंज और रायबरेली जंक्शन नहीं जाएगी।

author-image
Anupam Singh
train
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।लखनऊ-रायबरेली रेलखंड के निगोहां-कनकहा स्टेशनों के बीच सब-वे निर्माण हो रहा है। इसलिए 31 मई की सुबह 9:30 से शाम 5:30 बजे तक ट्रैफिक ब्लाक रहेगा। फलस्वरूप जनता एक्सप्रेस सहित छह ट्रेनों के रूट बदल दिये गये हैं। दो ट्रेनों को पुनर्निर्धारित कर के चलाया जाएगा। सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी के अनुसार 31 मई को आगरा छावनी-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस को 90 मिनट नियंत्रित कर के चलाया जाएगा। लखनऊ से दोपहर 1:10 बजे रवाना होने वाली लखनऊ-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस को लखनऊ से 3 घंटे 30 मिनट विलंब से चलाया जाएगा। 

जनता एक्सप्रेस प्रतापगढ़-सुलतानपुर-उतरेटिया होकर चलेगी

बनारस-देहरादून जनता एक्सप्रेस 31 मई को मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-सुलतानपुर-उतरेटिया होकर आएगी। अमृतसर-हावड़ा मेल लखनऊ पहुंचकर सुलतानपुर होकर ब्रांच लाइन से प्रतापगढ़ भेजी जाएगी। यह बछरावां, रायबरेली-जायस सिटी-गौरीगंज-अमेठी नहीं जाएगी। 

पंजाब मेल सुलतानपुर होकर लखनऊ जाएगी

हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ पहुंचने के बाद सुलतानपुर होकर लखनऊ की ओर संचालित की जाएगी। पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस और पाटलिपुत्र-जम्मूतवी एक्सप्रेस अमेठी-गौरीगंज और रायबरेली जंक्शन नहीं जाएगी। बस्ती -बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस का रूट भी बदला रहेगा।

यह भी पढ़ें :Crime News :चिनहट में संदिग्ध हालात में टेल्को कर्मचारी की मौत, पुलिस जांच में जुटी

Advertisment

यह भी पढ़ें :Good News : गांवों में ग्रीन चौपाल का गठन करेगी योगी सरकार

यह भी पढ़ें :UP News : वाराणसी में फिर कोरोना ने दी दस्तक, दो संक्रमित मिले

trail run | Railway station | Indian Railways special trains | Indian railways | indian railway 

indian railway Indian railways Indian Railways special trains Railway station trail run
Advertisment
Advertisment