Advertisment

सीएम योगी से मिले राजभर, महाराजा सुहेलदेव का विजय दिवस 10 जून को

लोक भवन में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ. अरविंद राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की।

author-image
Anupam Singh
हजही

आज सीएम योगी से मिलते ओमप्रकाश राजभर व अन्य।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। महाराजा सुहेलदेव राजभर जी का विजय दिवस इस वर्ष 10 जून मंगलवार को जनपद बहराइच के चित्तौड़ा में भव्य समारोह के रूप में मनाया जाएगा। इस ऐतिहासिक आयोजन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सोमवार को लखनऊ स्थित लोक भवन में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ. अरविंद राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने विजय दिवस समारोह की रूपरेखा और तैयारियों की जानकारी दी और आयोजन के सफल संचालन को लेकर चर्चा की।

इतिहास से जुड़ा है चित्तौड़ा

चित्तौड़ा वही ऐतिहासिक स्थल है जहां से महाराजा सुहेलदेव ने विदेशी आक्रमणकारियों के विरुद्ध युद्ध लड़ा था। आज भी यह स्थान राजभर समाज और राष्ट्रप्रेमियों के लिए श्रद्धा का केंद्र है। हर वर्ष की तरह इस बार भी हजारों की संख्या में लोग आयोजन में शामिल होने के लिए बहराइच पहुंचेंगे।

सुरक्षा और व्यवस्थाएं चाक-चौबंद

प्रशासन ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, यातायात नियंत्रण, स्वास्थ्य सुविधाएं और पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जा रही है। विभिन्न सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं की सहभागिता भी सुनिश्चित की जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News: होटल में झगड़े के दौरान युवक को मारा चाकू, हालत गंभीर

यह भी पढ़ें :UP Weather : प्रदेश में आज से तीन दिनों तक 19 जिलों में चलेगी लू, इस दिन से बरसेंगे बादल

यह भी पढ़ें :Lucknow News : सीएमएस छात्रों का दल अंतरिक्ष एजेंसी JAXA की शैक्षिक यात्रा पर जाएगा जापान


Lucknow lucknow latest news Lucknow Meeting lucknowcity latest lucknow news in hindi local news lucknow
Advertisment
Advertisment