Advertisment

Lucknow News : राष्ट्रीय छात्र पंचायत ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, फीस रेगुलेशन कानून की उठाई मांग

जिला अध्यक्ष मुर्तुजा हिलाल ने बताया कि यह हस्ताक्षर अभियान लखनऊ के विभिन्न स्थानों पर चलाया जा रहा है। जल्द ही इसे एमिटी विश्वविद्यालय, बीबीडी विश्वविद्यालय, सिटी लॉ कॉलेज, नर्वेश्वर लॉ कॉलेज और आदर्श स्थानों पर भी चलाया जाएगा।

author-image
Abhishek Mishra
Rashtriya Chhatra Panchayat launched signature campaign

राष्ट्रीय छात्र पंचायत ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्राइवेट स्कूलों की बढ़ती फीस और उसमें की जा रही मनमानी के खिलाफ राष्ट्रीय छात्र पंचायत का आंदोलन अब और तेज होता जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को राजधानी लखनऊ के 1090 चौराहे पर एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आम लोगों ने हिस्सा लिया और अपने हस्ताक्षर के माध्यम से आंदोलन का समर्थन किया।

फीस रेगुलेशन कानून की उठी मांग

कार्यक्रम संयोजक विवेक पांडे ने बताया कि पूरे प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस वसूली के खिलाफ छात्र पंचायत द्वारा निरंतर जन आंदोलन चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा की हमारी मांग है कि प्रदेश सरकार जल्द से जल्द फीस रेगुलेशन कानून लाए, जिससे आम अभिभावकों को राहत मिल सके।

शैक्षणिक संस्थानों में चलेगा अभियान

जिला अध्यक्ष मुर्तुजा हिलाल ने बताया कि यह हस्ताक्षर अभियान लखनऊ के विभिन्न स्थानों पर चलाया जा रहा है। जल्द ही इसे एमिटी विश्वविद्यालय, बीबीडी विश्वविद्यालय, सिटी लॉ कॉलेज, नर्वेश्वर लॉ कॉलेज और आदर्श स्थानों पर भी चलाया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने छात्र पंचायत की मांगों पर जल्द गौर नहीं किया, तो प्रदेशभर में एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह प्रदेश प्रशासन की होगी।

कई कार्यकर्ता रहे मौजूद

इस मौके पर एडवोकेट अमन बहादुर सिंह, प्रियांशु शेखर, हिमांशु तिवारी, अभय वर्मा, अंकित निषाद सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर सरकार से फीस नियंत्रण कानून लाने की मांग की और अभिभावकों से इस आंदोलन से जुड़ने की अपील की।

Advertisment

यह भी पढ़ें- KGMU की बड़ी उपलब्धि : नवजात शिशुओं के लिए बनाए गए IFT यूरो बैग कनेक्टर के डिजाइन को मिला पेटेंट

यह भी पढ़ें- UP के 47 जिलों में न्यूट्री सीरियल्स की खेती को बढ़ावा, छोटे किसानों को होगा बड़ा लाभ

यह भी पढ़ें- UP News : श्रमिकों के लिए जल्द शुरू होगी e-Court प्रणाली, मिलेगा डिजिटल न्याय

Advertisment
Advertisment