Advertisment

आयकर विभाग: असिस्टेंट कमिश्नर और IRS में हुई हाथापाई, अखिलेश ने कसा तंज

आयकर विभाग मुख्यालय में आज दो अधिकारी आपस में भिड़ गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग, जो 2016 बैच के हैं, अपने कार्यालय में थे। तभी असिस्टेंट कमिश्नर योगेंद्र कुमार मिश्र, जो 2014 बैच के हैं।

author-image
Anupam Singh
बबिअ
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के आयकर विभाग मुख्यालय में गुरुवार को एक अप्रत्याशित घटना हुई। दो अधिकारी आपस में भिड़ गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग, जो 2016 बैच के हैं, अपने कार्यालय में थे। तभी असिस्टेंट कमिश्नर योगेंद्र कुमार मिश्र, जो 2014 बैच के हैं, उनके कक्ष में घुस आए और उनके साथ मारपीट करने लगे। यह घटना विभाग के अंदर की है और इसकी जानकारी मिलने के बाद अधिकारियों में चिंता फैल गई है। अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, और जांच जारी है। इधर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने सरकार पर निशाना साधा और एक्स पर पोस्ट किया।

Advertisment

कमरे में बंद कर पीटने का आरोप

असिस्टेंट कमिश्नर ने ऑफिस में ही कमरा बंद कर उनको पीटा, जिससे गर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। गौरव गर्ग की पत्नी रवीना त्यागी उत्तर प्रदेश कैडर की आईपीएस अफसर हैं और लखनऊ में तैनात हैं। गौरव गर्ग ने असिस्टेंट कमिश्नर के खिलाफ हजरतगंज पुलिस को तहरीर दी है।

गौरव गर्ग और असिस्टेंट कमिश्नर के बीच विभागीय विवाद ने हिंसक रूप ले लिया है। शुरुआत में दोनों के बीच बहस हुई, जो बाद में धक्का-मुक्की और हाथापाई में बदल गई। अभी तक इस घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। गौरव गर्ग ने इस मामले में हजरतगंज पुलिस को शिकायत भी दी है। यह घटना विभागीय संबंधों में तनाव का संकेत देती है और इसकी जांच जारी है।

Advertisment

आईआरएस गौरव गर्ग हुये घायल

गौरव गर्ग का आरोप है कि असिस्टेंट कमिश्नर ने ऑफिस के ही एक कमरे में बंद कर बेरहमी से पीट दिया, जिससे वह घायल हो गए। आइआरएस अधिकारी गौरव गर्ग पर वरिष्ठ अधिकारी योगेंद्र कुमार मिश्र ने पानी से भरा गिलास मुंह पर मारा। जिससे उनके सिर व कान में चोट लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

गौरव गर्ग यूपी कैडर आईपीएस अधिकारी रवीना त्यागी के पति हैं। इस कारण यह मामला और भी हाई प्रोफाइल बन गया है। इस घटना के बाद विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामला विभाग से जुड़ा होने के कारण पुलिस अभी आधिकारिक बयान नहीं दे रही है। आयकर विभाग की तरफ से भी घटना को लेकर कोई बयान नहीं आया है। माना जा रहा है कि आयकर विभाग ने मामले की आंतरिक जांच के आदेश दिए हैं।

Advertisment

डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि हमें सूचना प्राप्त हुई है कि उन्हें सिविल अस्पताल लाया गया है, वह अभी सुरक्षित हैं और चिकित्सीय परीक्षण हो रहा है। डीसीपी सेंट्रल ने कहा कि जो तहरीर मिलेगी उसी हिसाब से कार्रवाई होगी, किस बारे में विवाद हुआ उसकी जानकारी नहीं है।

आईपीएस अधिकारी के पति के साथ ऐसी घटना क्यों घटी : अखिलेश

भाजपा सरकार में अब तक पुलिस बनाम पुलिस हो रहा था, अब अधिकारी बनाम अधिकारी हो रहा है। लखनऊ में एक आईआरएस अधिकारी को बंधक बनाकर एक इनकम टैक्स अधिकारी द्वारा पीटे जाने का मामला सामने आया है। इसकी जांच हो और पता किया जाए कि एक आईपीएस अधिकारी के पति के साथ ऐसी घटना क्यों घटी और इसके सूत्र किस-किस से जुड़े हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें :Lucknow Weather News:बदली के बीच बौछारों ने दी लखनऊ वालों को राहत

यह भी पढ़ें :Lucknow news : सचिवालय में अधिकारी को चलती मीटिंग में पड़ा दिल का दौरा, हुई मौत

यह भी पढ़ें :UP News : वाराणसी में फिर कोरोना ने दी दस्तक, दो संक्रमित मिले

Lucknow latest lucknow news in hindi lucknownews lucknow latest news lucknow police lucknowcity lucknow news update local news lucknow
Advertisment
Advertisment