Advertisment

सरकारी जमीन पर कब्जा करवाने वाले एसडीएम व तहसीलदार होंगे सस्पेंड

ग्राम भेहसा व कल्ली पश्चिम के लेखपाल सुनील तिवारी, दीपक व कानूनगो अशोक पांडे, पाटन दींन तिवारी एवं नगर निगम लेखपाल मृदुल मिश्रा व संदीप यादव द्वितीय पर भी गिरी गाज, तत्काल सस्पेंड करने के हुए निर्देश।

author-image
Anupam Singh
हहली

तहसील में कागजों का सत्यापन करती मंडलायुक्त।

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

 लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। सरकारी जमीनों पर से अवैध कब्जों  को मुक्त कराने व अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्यवाही का जायजा लेने मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब पहुंची तहसील सरोजनी नगर के ग्राम सभा- भेहसा व कल्ली पश्चिम पहुंची और वहां पर उन्होंने कब्जा किए गए संपूर्ण एरिया का स्थलीय निरीक्षण किया।

Advertisment

सर्वप्रथम मंडलायुक्त द्वारा ग्राम सभा बेहसा में सरकारी भूमि पर किये गए अवैध कब्जा/अवैध प्लॉटिंग किये गये भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने प्रॉपर्टी डीलर द्वारा सरकारी भूमि के गाटा संख्या 1421, 1422 व 1418 पर अवैध रूप से कब्जा करके उक्त भूमि पर प्लाटिंग करने की जानकारी मिलने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए उक्त सरकारी भूमि से कब्जा मुक्त कराये जाने के निर्देश दिए। सरकारी भूमि से अवैध कब्जा मुक्त कराने में उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर व नगर निगम तहसीलदार अरविंद पांडेय द्वारा लापरवाही व शिथिलता बरतने पर उनके खिलाफ आरोप पत्र जारी करते हुए, शासन को सस्पेंशन के लिए पत्र प्रेषित करने को कहा।

लेखपालों और कानून गो को सस्पेंड करने का दिया निर्देश

मंडलायुक्त द्वारा ग्राम सभा कल्ली पश्चिम के निरीक्षण के दौरान संज्ञान में आया कि सरकारी गाटा संख्या 1459, 1273, 1228 व 1768 पर अवैध कब्जा करके प्लाटिंग व अवैध निर्माण कर लिया गया है, जिसके क्रम में उन्होंने संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने व उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश संबंधित को दिए। वहीं ग्राम बेहसा व कल्ली पश्चिम के लेखपाल सुनील तिवारी, दीपक व कानूनगो अशोक पांडे, पाटन दींन तिवारी एवं नगर निगम लेखपाल मृदुल मिश्रा व संदीप यादव द्वितीय को तत्काल सस्पेंड करने के निर्देश दिए।

Advertisment

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि सरकारी भूमियों पर अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर जनपद भर में वृहद स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। मण्डलायुक्त ने कहा कि सार्वजनिक भूमि पर किये गये अवैध कब्जों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिए राजस्व व नगर निगम की संयुक्त टीम गठित की गयी है। जो कि जनपद के समस्त क्षेत्र की सरकारी भूमियों की पैमाइश, जीएस मैपिंग व जीरो टेगिंग कराया जा रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भू-माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गयी जमीन के विरूद्ध की गयी शिकायतों को भी प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए।

मण्डलायुक्त ने कहा कि तहसील व नगर निगम टीम द्वारा सरकारी जमीनो पर किये गये अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर सर्वे करा लिया गया है। सभी सरकारी भूमि को अवैध अतिक्रमण से कब्जा मुक्त करायी जाय । कहा कि सरकारी भूमि पर जिन दबंग भूमाफिया द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग व बाउंड्री कर लिए गया है। उनका तत्काल ध्वस्तीकरण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। 

यह भी पढ़े : Crime News: होटल में झगड़े के दौरान युवक को मारा चाकू, हालत गंभीर

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP Weather : प्रदेश में आज से तीन दिनों तक 19 जिलों में चलेगी लू, इस दिन से बरसेंगे बादल

यह भी पढ़ें : Lucknow News : सीएमएस छात्रों का दल अंतरिक्ष एजेंसी JAXA की शैक्षिक यात्रा पर जाएगा जापान

lucknow latest news lucknowcity latest lucknow news in hindi local news lucknow Lucknow
Advertisment
Advertisment