/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/26/amtDHgvutQPxKcKxJLP8.jpg)
जौनपुर में ट्रिपल हत्या।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।यूपी के जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब सोमवार सुबह एक वर्कशॉप में एक ही परिवार के तीन लोगों की खून से लथपथ लाशें बरामद हुईं। मृतकों की पहचान मोहम्मदपुर कांध निवासी लालजी (50), उनके बेटे यादवीर (32) और गुड्डू कुमार (25) के रूप में हुई है। तीनों की हत्या किसी भारी वस्तु से सिर पर वार कर के की गई है।
तीनों काम के सिलसिले में वर्कशॉप पर ही रुक गए थे
जानकारी के अनुसार, लालजी का कचगांव अंडरपास के पास चूड़ी पेरने का वर्कशॉप है। रविवार रात वे अपने दोनों बेटों के साथ काम के सिलसिले में वर्कशॉप पर ही रुक गए थे। सोमवार सुबह एक रिश्तेदार जब नाश्ता लेकर वर्कशॉप पहुंचा, तो कमरे का मंजर देखकर सन्न रह गया। चारों ओर खून फैला था और तीनों के शव जमीन पर पड़े थे।
पूछताछ में पुरानी रंजिश की बात भी सामने आई
सूचना मिलते ही जफराबाद थाने समेत आसपास के कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्यारे वर्कशॉप में लगे CCTV कैमरे की DVR भी निकाल कर ले गए हैं। इससे साफ है कि वारदात को साजिशन अंजाम दिया गया। पूछताछ में पुरानी रंजिश की बात भी सामने आई है।
भीड़ को शांत कराने की कोशिशें की जा रही
घटना के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। मौके पर पुलिस बल तैनात है। भीड़ को शांत कराने की कोशिशें की जा रही हैं।पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आठ टीमें गठित कर दी हैं जो हर एंगल से जांच में जुट गई हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।