/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/26/qA6VS9AVoTvdd1xL54FT.jpg)
इन इलाकों में आज सप्लाई रहेगी बाधित Photograph: (Social Media)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। पारा चढ़ने के साथ बिजली ने झटका देना शुरू कर दिया है। हर दिन आरडीएसएस योजना के तहत केबल बदलने और लोकल फाल्ट के चलते राजधानी के लोगों बिजली कटौती से जूझना पड़ रहा है। आज भी कई इलाकों की बिजली कई घंटों तक गुल रहेगी।
सुबह 9 से दोपहर 2 तक बिजली बंद
अधिशासी अभियंता सेस दो ने बताया कि शकुंतला मिश्रा उपकेंद्र में आरडीएसएस योजना के अंतर्गत एबीसी केबल लगाने, 11केवी लाइन के जर्जर तार बदलने और इटरपोलिंग का काम किया जाएगा। इसके चलते मायापुरम फिडर से संबंधित माया पुरम, कुदंनबिहर, जेबी गार्डेन, राजनगर, पारा, मीरापुरम और श्रीनाथ नगर और उसके आसपास के इलाकों में सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक तक सप्लाई बाधित रहेगी। इसके अलावा फैजुल्लागंज उपकेन्द्र से सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक केशव नगर फीडर पर आरडीएसएस योजना के अंतर्गत एचटी लाइन के जर्जर तार बदलने का काम होगा। इससे केशव नगर के आस-पास सोया फातिमा 630 केवीए से सप्लाई बाधित रहेगी।
जानकीपुरम व आसपास क्षेत्रों में बिजली संकट
इंजीनियरिंग कॉलेज बिजली उपकेंद्र से संबंधित भारत पेट्रोलियम, ज्ञान दूध डेयरी, सीएससी, गुडंबा, रुक्मणि कोल्ड स्टोर, स्पोर्टस कॉलेज, डी वन, डी टू, बीटू, सीटू, सेक्टर एफ जानकीपुरम व आसपास बिजली संकट सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा। इस दौरान पेड़ों की टहनियों की छंटाई की जाएगी। बंगला बाजार बिजली उपकेंद्र से संबंधित अन्नपूर्णा काम्पलेक्स व आसपास सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक व पकरी गांव व आसपास दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक बिजली संकट रहेगा।
यह भी पढ़ें- UP Police की सेहत की जिम्मेदारी अब मेदांता के हाथों मेंं, लखनऊ यूनिट पैनल में शामिल