Advertisment

शतरंज चैंपियनशिप : शानदार प्रदर्शन के साथ कीर्ति ने जीता अंडर-19 का खिताब

सातवीं शिवानी जिला स्तरीय अंतर विद्यालय शतरंज चैंपियनशिप में कीर्ति वाधवा ने शानदार प्रदर्शन के साथ अंडर-19 बालिका वर्ग की ट्रॉफी जीत ली। शनिवार को विभिन्न आयु वर्गों में आधी आबादी के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली।

author-image
Deepak Yadav
एडिट
शतरंज चैंपियनशिप

सातवीं शिवानी जिला स्तरीय अंतर विद्यालय शतरंज चैंपियनशिप Photograph: (YBN)

आधी आबादी के बीच रोमांचक भिड़ंत
अंडर-17 में संस्कृति बनीं विजेता

Lucknow News : सातवीं शिवानी जिला स्तरीय अंतर विद्यालय शतरंज चैंपियनशिप में कीर्ति वाधवा ने शानदार प्रदर्शन के साथ अंडर-19 बालिका वर्ग की ट्रॉफी जीत ली। लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन और शिवानी पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को विभिन्न आयु वर्गों में आधी आबादी के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली। वहीं बालक वर्ग में शुरुआती राउंड के मुकाबले खेले गए।

अंडर-17 में संस्कृति बनीं विजेता
बालिका अंडर-17 में संस्कृति सोनकर, अंडर-15 में अदित्री पाण्डेय, अंडर-13 में आद्या श्रीवास्तव, अंडर-11 में अग्रिमा सिंह, अंडर-9 में रूद्राणी सिंह चावला व अंडर-7 में आरना श्रीवास्तव चैंपियन बनीं। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन शिवानी ग्रुप ऑफ स्कूल्स एंड कॉलेजेज के संस्थापक निदेशक मार्कंडेय दुबे ने किया। 

पढ़ें :- राज्य रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट : सटीक सर्विस और दमदार खेल से अनुज बने पुरुष एकल चैंपियन

कीर्ति पांच अंक के साथ बनीं चैंपियन 
मानसरोवर योजना में स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में बालिका अंडर-19 में सीएमएस की कीर्ति वाधवा सर्वाधिक पांच अंक के साथ चैंपियन बनीं। वहीं शिवानी पब्लिक स्कूल की राजनंदिनी व अमृता पी.सुनी के 3-3 अंक रहे। लेकिन टाईब्रेक के चलते क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं। 

Advertisment

पढ़ें :- राज्य रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट : सटीक सर्विस और दमदार खेल से अनुज बने पुरुष एकल चैंपियन

बालिका अंडर-17 में संस्कृति ने मारी बाजी
बालिका अंडर-17 में सीएमएस की संस्कृति सोनकर दो अंक के साथ पहले व तुलसीदास स्कूल की प्रज्ञा मिश्रा एक अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही। बालिका अंडर-15 में डीपीएस एल्डिको की अदित्री पाण्डेय चार अंक के साथ शीर्ष पर रहीं। केंद्रीय विद्यालय की आरोही व अदिति सिंह (दोनों 3-3 अंक) टाईब्रेक स्कोर के चलते दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं।

पढ़ें :- 38वें राष्ट्रीय खेल : वुशू में यूपी का जलवा, चार स्वर्ण सहित जीते सात पदक

Advertisment

बालिका अंडर-13 में आद्द्या शीर्ष पर
बालिका अंडर-13 में एमआर जयपुरिया स्कूल की आद्द्या श्रीवास्तव चार अंक के साथ शीर्ष पर रहीं। एलपीएस की भव्या व सेंट मेरी की नंदिनी श्रीवास्तव के 3-3 अंक पर रहे। टाईब्रेक स्कोर के चलते क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं। बालिका अंडर-नौ में एमआर जयपुरिया स्कूल की रूद्राणी सिंह चावला चार अंक के साथ पहले, सेंट पॉल कॉलेज की मारिया अली तीन अंक के साथ दूसरे व सृष्टि सोनकर दो अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

पढ़ें :- UPPCL : मध्यांचल में विजिलेंस ने 103 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी, कटियाबाजों पर एफआईआर दर्ज

Sports News
Advertisment
Advertisment