Advertisment

शक्ति कप : MVVNL ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट, फाइनल में UPPTCL को दी शिकस्त

मध्यांचल ने यूपीपीटीसीएल हो हराकर शक्ति कप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। सेग क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल मैच खेला गया। सलामी बल्लेबाज पवन राय को मैन आफ द मैच चुना गया।

author-image
Deepak Yadav
shakti cup

मध्यांचल ने जीता शक्ति कप क्रिकेट टूर्नामेंट Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। सेग क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को शक्ति कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मध्यांचल और यूपीपीटीसीएल के बीच खेला गया। मध्यांचल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 204 रन बनाए। लक्ष्य का पीछे करते हुए यूपीपीटीसीएल की टीम 15.1 ओवर में 94 रन ही बना सकी। इस तरह मध्यांचल ने फाइनल मुकाबला 110 रनो से जीत लिया। 

मध्यांचल के सलामी बल्लेबाज पवन राय के शानदार 106 रन का योगदान रहा, जिसके लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दिनेश बेलदार ने 33 रन बनाए। उन्हें बेस्ट बैट्समैन, अमित आर्यन को बेस्ट गेंदबाज और मध्यांचल के कप्तान प्रदीप वर्मा को बेस्ट बॉलर आफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार प्रदान किया गया। 

मैन  ऑफ द  सीरीज  का पुरस्कार  बीके सक्सेना,  बेस्ट बैट्समैन आफ द  टूर्नामेंट का पुरस्कार पवन राय  को दिया गया। मुख्य  अतिथि जीडी द्विवेदी, निदेशक वितरण (UPPCL), विशिष्ट  अतिथि  निदेशक वित्त, संजय  मल्होत्रा (UPPCL), अपर सचिव प्रथम विनोद कुमार मिश्र (UPPCL) आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

 sports | cricket | mvvnl | upptcl

यह भी पढ़ें- टी-20 : क्रिकेट बड्डीज ने सीवीसीएल ने दी शिकस्त, नूर ने दिखाया कमाल

Advertisment

यह भी पढ़ें- Sports News : राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप में मुकाबले शुरू, 800 खिलाड़ी दिखाएंगे दम

यह भी पढ़ें- Sports News : राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप में मुकाबले शुरू, 800 खिलाड़ी दिखाएंगे दम

यह भी पढ़ें- राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप में लखनऊ के खिलाड़ियों का जलवा, दूसरे दिन जीते चार स्वर्ण

Advertisment

cricket sports
Advertisment
Advertisment