Advertisment

शर्मनाक : दलित के शादी समारोह में रोटियां थूक लगाकर परोसीं, आरोपी गिरफ्तार

बुलंदशहर जिले में एक दलित परिवार के शादी समारोह में 'थूक जिहाद' का बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां बारातियों के लिए तैयार की जा रही तंदूरी रोटियों पर थूक लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने आरोपी दानिश को गिरफ्तार कर लिया है

author-image
Vivek Srivastav
04 d2

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक दलित परिवार के शादी समारोह में 'थूक जिहाद' का बेहद शर्मनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। पहासू थाना क्षेत्र के अटेरना गांव में विक्रम कुमार बाल्मीकि की बेटी की शादी के दौरान बारातियों के लिए तैयार की जा रही तंदूरी रोटियों पर थूक लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने आरोपी दानिश को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

बारातियों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया

घटना की जानकारी मिलते ही समारोह स्थल पर सन्‍नाटा छा गया, जिसके बाद बारातियों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। चश्मदीदों के अनुसार, शादी का आयोजन धूमधाम से चल रहा था। विक्रम कुमार ने अपनी बेटी की शादी के लिए गांव के सभी लोगों को आमंत्रित किया था। दावत का समय होने पर मेहमान खाने के लिए इकट्ठा हुए, लेकिन तंदूर के पास काम कर रहे एक कारीगर ने हर रोटी को तंदूर में डालने से पहले अपने थूक से गीला किया, जो किसी ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी दानिश नाम का युवक बिना किसी हिचकिचाहट के यह घिनौना काम कर रहा था।

हर रोटी पर थूक लगा रहा था दानिश

वीडियो बनाने वाले शख्स ने बताया, 'मैं शादी में आमंत्रित था। वहां पहुंचा तो खाना परोसने का समय हो गया। तंदूर के पास जाकर देखा तो दानिश हर रोटी पर थूक लगा रहा था। मैंने फोन निकाला और पूरा वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। यह देखकर सबके रोंगटे खड़े हो गए।' वीडियो वायरल होते ही समारोह में मौजूद सैकड़ों लोग भड़क उठे। उन्होंने खाने को फेंक दिया और आरोपी को घेर लिया। ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। शिकायतकर्ता ने तहरीर में लिखा, 'मेरे गांव में विक्रम कुमार बाल्मीकि की लड़की की शादी थी, जिसमें मैं भी आमंत्रित था। मैंने वहां देखा कि रोटी बना रहे कारीगर दानिश पुत्र नजीर, निवासी मोहल्ला पठान टोला, पहासू, हर रोटी बनाते समय तंदूर पर थूक रहा था। मैंने इसकी वीडियो अपने फोन में कैद कर ली है। इससे सर्व हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं और सभी लोगों में आक्रोश है। कृपया सख्त कानूनी कार्रवाई करें।'

यह भी पढ़े : लखनऊ-देवा मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत, 2 गंभीर घायल

Advertisment

यह भी पढ़े : Good News:प्रदेश में 45 हजार से अधिक होमगार्ड की भर्ती को हरी झंडी, शासनादेश जारी,लिखित परीक्षा के बाद होगा चयन

यह भी पढ़ें: Crime News: लखनऊ में फिर महिला की हत्या से सनसनी, माल के आम के बाग में मिला शव

up crime news | UP crime report | up crime latest news in hindi | UP crime 

Advertisment
UP crime up crime latest news in hindi UP crime report up crime news
Advertisment
Advertisment