/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/22/shine-city-2025-06-22-15-05-59.jpg)
फाइल फोटो
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।यूपी की राजधानी में बहुचर्चित शाइन सिटी निवेश घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अब एक और चार्जशीट दाखिल करने जा रही है। कंपनी के मुखिया राशिद नसीम और उसके सहयोगियों पर पहले से ही कई गंभीर आरोप हैं। इससे पहले छह चार्जशीटें शाइन सिटी और उससे जुड़े लोगों के खिलाफ दाखिल हो चुकी हैं।ईडी की आगामी चार्जशीट में राशिद नसीम के परिजनों के नाम भी शामिल किए जा सकते हैं। जांच में सामने आया है कि नसीम ने लाखों लोगों की गाढ़ी कमाई से दिल्ली, नोएडा और मुंबई जैसे शहरों में परिवारजनों के नाम पर संपत्तियां खरीदी हैं।
अब तक दर्ज हो चुकी है 543 एफआईआर
अब तक 543 एफआईआर शाइन सिटी और इसके अधिकारियों के खिलाफ दर्ज की जा चुकी हैं। ईडी की जांच में यह भी सामने आया है कि राशिद नसीम ने आम निवेशकों से अरबों रुपये की ठगी कर देश-विदेश में संपत्ति बनाई और फिर फरार हो गया। प्रवर्तन निदेशालय ने अब तक कई बैंक खातों और संपत्तियों को फ्रीज भी किया है, लेकिन मुख्य आरोपी अब तक पकड़ से बाहर है। जल्द ही नई चार्जशीट दाखिल कर उसे इंटरपोल के जरिए पकड़ने की प्रक्रिया तेज की जा सकती है।
यह भी पढ़ें :Corona Cases : लखनऊ में चार नए कोरोना संक्रमित मिले, इतने हुए एक्टिव केस
यह भी पढ़ें :निजीकरण के खिलाफ कल लखनऊ में गरजेंगे बिजली कर्मचारी, 'महापंचायत' में बजेगा आंदोलन का बिगुल