/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/chunar-railway-station-2025-11-05-11-21-05.jpg)
मिर्जापुर में दर्दनाक ट्रेन हादसा।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के मिर्जापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें छह यात्रियों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब गोमो प्रयागराज एक्सप्रेस के यात्रियों ने ट्रेन से उतरकर प्लेटफॉर्म पार करते समय गलत दिशा से लाइन क्रॉस की। इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर तीन से गुजर रही कालका मेल ने उन्हें टक्कर मार दी।
दर्दनाक घटना में मृतक यात्रियों के शव क्षत-विक्षत हो गए
इस दर्दनाक घटना में मृतक यात्रियों के शव क्षत-विक्षत हो गए। जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेलवे लाइन से शव हटाकर उनकी पहचान कराने में जुट गई। बताया जा रहा है कि सभी यात्री कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के लिए आए थे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/chunar-railway-station-1-2025-11-05-11-21-38.jpg)
मृतकों में अभी तक इनकी हुई शिनाख्त
शिनाख्त के बाद मृतकों में शामिल हैं सविता (28) पत्नी राजकुमार, कमरिया थाना राजगढ़, साधना (16) पुत्री विजय शंकर बिंद, शिव कुमारी (12) पुत्री विजय शंकर, अप्पू देवी (20) पुत्री श्याम प्रसाद, सुशीला देवी (60) पत्नी स्व. मोतीलाल, महुआरी थाना पड़री; कलावती देवी (50) पत्नी जनार्दन यादव, बसवा थाना कर्मा सोनभद्र के रूप में हुई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएँ जताईं। उन्होंने राहत और बचाव कार्य तेज करने, घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने और SDRF व NDRF टीमों को मौके पर भेजने के निर्देश दिए।
इस हादसे ने रेलवे सुरक्षा पर खड़े किये सवाल
मौके पर घटना की गंभीरता को देखते हुए एएसपी ऑपरेशन मनीष कुमार मिश्रा भी पहुंच गए और जांच पड़ताल शुरू कर दी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा के उपाय पर्याप्त थे, लेकिन यात्रियों द्वारा लाइन पार करने की लापरवाही से यह हादसा हुआ। इस हादसे ने रेलवे सुरक्षा और प्लेटफॉर्म नियमों के पालन की गंभीरता को एक बार फिर उजागर कर दिया है।
चुनार रेलवे हादसे पर अनुप्रिया पटेल ने जताया शोक
केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर बुधवार को हुए दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यह घटना उनके लिए अत्यंत हृदय विदारक है।मंत्री ने बताया कि उन्होंने जिले के अधिकारियों को तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर राहत कार्य तेज करने और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। अनुप्रिया पटेल ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।उन्होंने प्रार्थना करते हुए कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। उनके इस संदेश से घटना के प्रति संवेदनशीलता और प्रशासनिक कार्रवाई दोनों का संकेत मिलता है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us