/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/11/rannvijay-singha-2025-11-11-18-20-38.jpg)
एसके मैराथन में 16 को दौड़ेगा लखनऊ Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूथ आइकन और एडवेंचर के प्रतीक रणविजय, 16 नवम्बर को होने वाली पहली एसके लखनऊ मैराथन का मुख्य आकर्षण रहेंगे। रणविजय सिंघा एमटीवी रोडीज से घर-घर में पहचाने जाते हैं, सिर्फ एक हस्ती के तौर पर नहीं, बल्कि फिटनेस और नेवर गिव अप एटीट्यूड के प्रेरणास्रोत के तौर पर इस मैराथन से जुड़ रहे हैं। वह न केवल धावकों को फ्लैग-ऑफ करेंगे, बल्कि पूरे आयोजन में युवाओं का उत्साहवर्धन करते दिखेंगे। उनकी उपस्थिति इस मैराथन को एक दौड़ से बढ़कर एक यूथ फेस्टिवल बनाने जा रही है।
मैराथन का आयोजन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इवेंट मैनेजमेंट (आईआईईएमआर) और संस्कृति युवा संस्था संयुक्त रूप से कर रहे हैं। 1090 (वुमन पावर लाइन चौराहा) से मैराथन शुरू होगी, जो इस वर्ष के थीम ट्रैफिक अवेयरनेस, वुमन सेफ्टी और क्लीन लखनऊ, दौड़ेगा लखनऊ! को सार्थकता प्रदान करेगी। रणविजय का इस स्थान से शुरू होने वाली दौड़ से जुड़ना, महिला सुरक्षा और ट्रैफिक जागरुकता के मुद्दों को युवाओं के बीच और भी प्रभावशाली तरीके से पहुंचाएगा।
आयोजक मुकेश मिश्रा ने कहा कि लखनऊ के लिए यह दोहरी खुशी है। हम न सिर्फ अपना पहला एसके मैराथन आयोजित कर रहे हैं, बल्कि हमारे साथ यूथ आइकन रणविजय सिंहा भी हैं। रणविजय सिर्फ एक स्टार नहीं हैं। उनका हमारे साथ होना यह साबित करता है कि यह मैराथन सिर्फ दौड़ नहीं, बल्कि लखनऊ के युवाओं की ऊर्जा का उत्सव है। हमें पूरा विश्वास है कि रणविजय को अपने बीच पाकर लखनऊ का हर युवा दौड़ेगा लखनऊ की इस मुहिम से पूरे दिल से जुड़ेगा।
मुकेश ने बताया कि सामाजिक सरोकार के इस आयोजन में महिलाओं और युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए, 4 किलोमीटर की दौड़ को महिलाओं और विद्यार्थियों के लिए पूरी तरह नि:शुल्क रखा गया है। मैराथन की सभी श्रेणियों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए सीमित समय के लिए सभी पंजीकरण पर 20 प्रतिशत की विशेष छूट भी दी जा रही है। सभी पंजीकृत धावकों को एक आकर्षक रेस किट, टी-शर्ट, शानदार मेडल और डिजिटल सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। (नि:शुल्क श्रेणी में भी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य हैं)।
यह भी पढ़ें- Sports News : राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप में मुकाबले शुरू, 800 खिलाड़ी दिखाएंगे दम
यह भी पढ़ें- Sports News : राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप में मुकाबले शुरू, 800 खिलाड़ी दिखाएंगे दम
यह भी पढ़ें- ताइक्वांडो : लखनऊ के खिलाड़ियों का दबदबा, पहले दिन जीते छह स्वर्ण समेत 19 पदक
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us